जल्द ऑडियो बुक्स सुनने का विकल्प देगी स्पॉटिफाइ, लॉन्च करेगी नया प्लेटफॉर्म
म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाइ जल्द यूजर्स को ऑडियो बुक्स सुनने से जुड़ा नया विकल्प दे सकती है। कंपनी इसके लिए एक अलग प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। स्पॉटिफाइ फाउंडर डेनियल ऐक ने कंपनी के इन्वेस्टर्स समिट में इससे जुड़ी जानकारी दी। डेनियल ने समिट में कहा, "और जैसा हमने पॉडकास्टिंग में किया है, उम्मीद है कि हम जीतने के लिए खेलेंगे।" अभी स्पॉटिफाइ ऐप में म्यूजिक नंबर्स और पॉडकास्ट सुनने का विकल्प मिलता है।
ऑडियो बुक्स का शेयर बढ़ने की उम्मीद
इन्वेस्टर्स समिट के दौरान डेनियल ने कहा कि प्रिंटेड बुक्स, ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स को मिलाकर पूरा बुक मार्केट करीब 140 अरब डॉलर वैल्यू का है। इसमें से ऑडियो बुक्स के पास केवल 6-7 प्रतिशत मार्केट शेयर है। उन्होंने कहा कि ऑडियो बुक्स इंडस्ट्री के पास मार्केट में 70 अरब डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है। स्पॉटिफाइ की कोशिश इसी ऑडियो बुक्स मार्केट का शेयर बढ़ाने और निवेशकों को इसका फायदा देने की होगी।
कंपनी ने खरीदा ऑडियो बुक्स डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म
स्पॉटिफाइ ने ऑडियो बुक्स से जुड़ा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने से जुड़े संकेत पिछले साल ही दिए थे, जब इसने ऑडियो बुक्स डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म फाइंडअवे खरीदा था। नवंबर, 2021 में यह डील फाइनल करते हुए कंपनी ने कहा था, "साथ मिलकर स्पॉटिफाइ और फाइंडअवे ऑडियो बुक स्पेस में स्पॉटिफाइ की मजबूत एंट्री तय करेंगे। इसके अलावा मौजूदा सीमाओं में बदलाव कर क्रिएटर्स के लिए कमाई के नए टूल्स तैयार किए जाएंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे लोकप्रिय ऑडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में शामिल स्पॉटिफाइ पर पांच करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं। मजेदार बात यह है कि इनमें से करीब 25 प्रतिशत गानों को यूजर्स की ओर से कभी प्ले नहीं किया गया।
फाइंडअवे के साथ होने से मिलेगा फायदा
फाइंडअवे के साथ होने से स्पॉटिफाइ के पास ऑडियो बुक्स के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े सवालों के जवाब होंगे। कंपनी ने कहा है, "फाइंडअवे का टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से ऑडियोबुक कैटलॉग बढ़ाने में स्पॉटिफाइ की मदद करेगा और ग्राहकों के लिए नया अनुभव लेकर आएगा।" स्पॉटिफाइ को उम्मीद है कि नई कोशिश के साथ पब्लिशर्स और ऑथर्स दोनों को बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिलेगा, साथ ही उन्हें कमाई के मौके मिलेंगे।
एंटीट्रस्ट डिवीजन की ओर से रिव्यू का इंतजार
स्पॉटिफाइ का बिजनेस अब तक म्यूजिक और पॉडकास्ट से जुड़ा रहा है, वहीं अब कंपनी ऑडियो बुक्स के साथ इसे बढ़ाने वाली है। इस योजना के प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च होने में अभी वक्त है और फाइंडअवे के साथ डीटेल्स फाइनल होने के बावजूद इस डील का रिव्यू बाकी है। डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के एंटीट्रस्ट डिवीजन की ओर से रिव्यू होने के बाद ही स्पॉटिफाइ कोई ऑडियो बुक प्लेटफॉर्म लॉन्च कर पाएगी।
अलग-अलग प्लान्स के साथ आ सकती है सेवा
डेनियल के मुताबिक, उपलब्धता की बात करें तो स्पॉटिफाइ का नया ऑडियो बुक प्लेटफॉर्म 'विस्तार, पर्सनलाइजेशन और फ्रीमियम' से मिलकर तैयार होगा। यानी कि नई सेवा के लिए स्पॉटिफाइ फ्री टाइटल्स के अलावा सब्सक्रिप्शन-आधारित बुक्स भी ला सकती है। फ्रीमियम सेवा के साथ लिसनर्स को ऑडियो बुक के दौरान बीच-बीच में विज्ञापन सुनने होंगे, जैसा अभी इसकी म्यूजिक ऐप के साथ होता है। कीमत कम रखते हुए स्पॉटिफाइ अमेजन ऑडिबल और गूगल ऑडियो बुक्स को टक्कर दे सकती है।
मेटावर्स में स्पॉटिफाइ की वर्चुअल दुनिया
नए ट्रेंड के साथ स्पॉटिफाइ मेटावर्स में कदम रखने जा रही है और वर्चुअल आईलैंड तैयार कर रही है। रोब्लॉक्स पर बनाया जा रहा आईलैंड यूजर्स को म्यूजिक प्ले करने, गेम्स खेलने और वर्चुअल आर्टिस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करने की सुविधा देगा। स्पॉटिफाइ आईलैंड में स्पॉटिफाइ ब्रैंडिंग के अलावा ढेर सारा हरे रंग का लैंडस्केप दिखेगा। आईलैंड में हार्ट शेप के 'लाइक' आइकन्स दिखेंगे, जिसे कनेक्ट कर प्लेयर्स अपने पसंदीदा आर्टिस्ट और उसके म्यूजिक से जुड़ा वर्चुअल मर्चेंडाइज खरीद पाएंगे।