सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर भारत- ट्रूकॉलर
क्या है खबर?
लोकप्रिय स्पैम डिटेक्शन ऐप ट्रूकॉलर की ओर से पांचवीं ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट शेयर की गई है।
इसमें भारत ने सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स रिसीव करने वाले टॉप-5 देशों में जगह बनाई है और चौथी पोजीशन पर रहा है।
ट्रूकॉलर ने स्पैम कॉल्स से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 देशों का डाटा शेयर किया है।
हैरानी की बात है कि भारत में केवल एक ही नंबर से दो करोड़ से ज्यादा स्पैम कॉल्स बीते एक साल में किए गए हैं।
रिपोर्ट
भारत में पहले से बढ़ीं स्पैम कॉल्स
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की रैंकिंग में सेल्स और टेलिमार्केटिंग कॉल्स के चलते बढ़ी है और यहां यूजर्स ढेरों स्पैम कॉल्स का सामना करते हैं।
इन कॉल्स के साथ-साथ भारत में कॉलिंग स्कैम्स भी इस साल पहले के मुकाबले बढ़ गए हैं।
लगातार चौथे साल ब्राजील इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
इसके बाद दूसरी पोजीशन पर पेरु है, जहां हर यूजर को औसत 18.02 स्पैम कॉल्स की गईं।
वहीं, तीसरी पोजीशन पर यूक्रेन ने जगह बनाई है।
स्कैम
भारत में KYC स्कैम की सबसे ज्यादा कोशिश
ट्रूकॉलर ने बताया है कि भारत में सबसे लोकप्रिय स्कैम KYC स्कैम रहा।
इस स्कैम में स्कैमर एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर बनकर कॉल करता है और विक्टम के KYC डॉक्यूमेंट्स की मांग करता है।
ट्रूकॉलर ने बताया कि ग्लोबल मार्केट में स्कैम बिजनेस बड़ी चुनौती बन गया है और ऐप ने 37.8 अरब कॉल्स ब्लॉक कीं।
हालांकि, इतनी राहत जरूर है कि पिछले साल के मुकाबले स्पैम कॉल्स 1.4 प्रतिशत कम हुई हैं।
डाटा
हर घंटे की जाती हैं 27,000 स्पैम कॉल्स
शेयर किए गए डाटा की मानें तो भारत में आने वालीं कुल स्पैम कॉल्स में से 93.5 प्रतिशत सेल्स से जुड़ी होती हैं।
केवल एक स्पैमर की ओर से भारत में 20.2 करोड़ कॉल्स की गईं।
इसके अलावा भारत में यूजर्स को रोजाना 6,64,000 स्पैम कॉल्स आती हैं और हर घंटे ऐसी करीब 27,000 स्पैम कॉल्स की जाती हैं।
ऐसी ढेरों कॉल्स का मकसद यूजर्स को स्कैम में फंसाना और नुकसान पहुंचाना भर होता है।
कोविड-19
मार्च महीने में बढ़ी स्पैम कॉल्स की संख्या
रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च महीने में स्पैम कॉल्स की संख्या अचानक बढ़ गई।
माना जा रहा है कि स्पैमर्स ने इस दौरान कोविड-19 की सेकेंड वेव के चलते पैदा हुए मुश्किल हालात का फायदा उठाने की कोशिश की।
ट्रूकॉलर ने बीते एक साल में 184.5 अरब स्पैम मेसेजेस भी ब्लॉक किए।
ऐप ने बताया कि इसके करीब 30 करोड़ यूजर्स ने जनवरी से अक्टूबर, 2021 के बीच 99.7 अरब कॉल्स कीं और 7.8 अरब मेसेजेस भेजे।
न्यूजबाइट्स प्लस
खुद को स्पैम कॉल्स से बचाने का तरीका
स्पैम कॉल्स और स्कैम के खतरे से खुद को बचाने के लिए ट्रूकॉलर जैसे टूल्स की मदद ली जा सकती है।
इसके अलावा 'डू नॉट डिस्टर्ब' सेवा भी ऐक्टिवेट की जा सकती है।
ऐसा करने के लिए आपको मेसेज ऐप में जाकर 'स्टार्ट 0' अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में टाइप करना होगा और 1909 पर भेजना होगा।
आप 1909 पर कॉल कर भी ऐसी कॉल्स और मेसेजेस से छुटकारा पा सकते हैं।