एक साल तक यूट्यूब म्यूजिक और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री, चुनिंदा यूजर्स के लिए ऑफर
यूट्यूब अपने पुराने ग्राहकों को फ्री सर्विस के तौर पर गिफ्ट में फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है। हालांकि, नए ऑफर का फायदा उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है, जो लंबे वक्त से यूट्यूब प्रीमियम सेवा इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह कंपनी अपने लॉयल कंज्यूमर बेस को धन्यवाद कह रही है और उन्हें तोहफे में 12 महीने के लिए फ्री सेवा दे रही है। एक रेडिट यूजर की ओर से इस खास यूट्यूब ऑफर की जानकारी दी गई है।
दिख रहा है 'टाइम टू सेलिब्रेट प्रॉम्प्ट'
9to5Google की मानें तो गूगल उन प्रीमियम यूजर्स को 12 महीने की अतिरिक्त सेवा फ्री में देगी, जो पिछले छह साल से इसकी प्रीमियम सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं। एक यूजर ने रेडिट पर बताया कि '222 दिन (या करीब 3,199,680 मिनट्स)' तक यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर रहने के चलते उसे 'टाइम टू सेलिब्रेट' प्रॉम्प्ट दिखाया गया। इसमें लिखा है कि वह चुनिंदा यूजर्स में से है, जिसे 12 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।
स्क्रीन पर दिख रहा है यह मेसेज
यूट्यूब म्यूजिक फॉर एंड्रॉयड में दिखे प्रॉम्प्ट में गिफ्ट इमोजीस और कॉन्फेटी के साथ बताया जा रहा है कि कंपनी यूजर्स को तोहफा दे रही है। इसमें लिखा है, 'हम आपको शानदार सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और हमने आपके अकाउंट पर कुछ खास इनेबल किया है। यूट्यूब और यूट्यूब म्यूजिक ऐड-फ्री, ऑफलाइन और बैकग्राउंड में; 12 महीने के लिए फ्री। यह हमारी ओर से!' हालांकि, इस प्रॉम्प्ट की रिपोर्ट ज्यादा यूजर्स की ओर से नहीं आई हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब पिछले एक दशक में दुनिया की सबसे ज्यादा बार डाउनलोड और इस्तेमाल होने वाली ऐप बन गई है। दुनिया की कुल आबादी करीब 7.9 अरब है और यूट्यूब ऐप को 10 अरब से ज्यादा बार एंड्रॉयड यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
आप ऐसे चेक करें यूट्यूब प्रीमियम स्टार्ट डेट
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके पास एक सब्सक्राइबर के तौर पर यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन कब से है, तो आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। एंड्रॉयड या iOS पर यूट्यूब ऐप ओपेन करें और टॉप-राइट कॉर्नर में दी गई प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। इसके बाद 'यूट्यूब प्रीमियम बेनिफिट्स' कैटेगरी पर टैप करें। आपको यूजरनेम के नीचे 'मेंबर सिंस' डेट लिखी नजर आएगी, जो बताएगी कि आपके पास कब से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है।
भारत में क्या है यूट्यूब प्रीमियम की कीमत?
यूट्यूब प्रीमियम सेवा की भारत में कीमत 139 रुपये प्रतिमाह ऑटो-रिन्यूअल के बिना है। अगर आप आगे बढ़कर ऑटो-रिन्यूअल विकल्प चुनते हैं, तो यह कीमत 129 रुपये प्रतिमाह हो जाती है। यूट्यूब 399 रुपये में तीन महीने और 1,290 रुपये में साल भर के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है। आपको बता दें, कंपनी केवल 79 रुपये प्रतिमाह में एक स्टूडेंट्स प्लान भी ऑफर करती है, जिसके लिए स्टूडेंट ID अपलोड करनी होती है।
क्या होता है प्रीमियम सेवा लेना का फायदा?
गूगल की वीडियो शेयरिंग सेवा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को ऐड-फ्री अनुभव मिलता है। यानी कि फ्री यूजर्स की तरह उन्हें वीडियोज या गानों के बीच में विज्ञापन देखने या सुनने को नहीं मिलते। साथ ही वीडियोज को ऑफलाइन डाउनलोड करने और बाद में देखने का विकल्प मिल जाता है। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बैकग्राउंड और पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक जैसे खास फीचर्स भी मिल जाते हैं।