पिक्सल 7 प्रो और आईफोन 14 प्रो में कौनसा मोबाइल है बेहतर?
क्या है खबर?
ऐपल के आईफोन 14 प्रो को टक्कर देने के लिेए गूगल ने अपना पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें एक नया इन-हाउस टेंसर G2 चिपसेट, बेहतर कैमरा फीचर, एंड्रॉयड का नया वर्जन समेत बहुत कुछ मिलता है।
वहीं, दूसरी ओर आईफोन 14 प्रो में नया डिजाइन, अपग्रेड कैमरा और शक्तिशाली A16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है।
आइए जानते हैं कि इन दोनों में कौनसा स्मार्टफोन बेहतर है।
डिजाइन
आईफोन 14 प्रो में है 'डायनेमिक आइलैंड' फीचर
पिक्सल 7 प्रो के टॉप-सेंटर में पंच-होल कट-आउट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन और तीन कट-आउट के साथ एक चौड़ा मेटल कैमरा वाइजर दिया गया है।
आईफोन 14 प्रो में 'डायनेमिक आइलैंड' फीचर दिया है, जो फ्रंट कैमरा और फेस आईडी गैजेट्री को छुपाता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है।
बॉडी
दोनों हैंडसेट में है IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस
पिक्सल 7 प्रो में आगे-पीछे की तरफ IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस (1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक), एल्युमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।
आईफोन 14 प्रो IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस (6 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक), स्टेनलेस स्टील फ्रेम और 'सिरेमिक शील्ड' प्रोटेक्शन के साथ आता है।
आईफोन 14 प्रो में अन्य स्मार्टफोन की तुलना में 'सिरेमिक शील्ड' प्रोटेक्शन ज्यादा प्रभावशाली है।
डिस्प्ले
आईफोन 14 प्रो से बड़ी है पिक्सल 7 प्रो की डिस्प्ले
पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ (1440x3120 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1,500-निट्स पीक ब्राइटनेस और 88.7 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।
आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की फुल HD+ (1179x2556 पिक्सल) LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10, डॉल्बी विजन, 2,000-निट्स पीक ब्राइटनेस और 87.0 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ है।
दोनों हैंडसेट ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करते हैं।
कैमरा
पिक्सल 7 प्रो में है OIS सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
पिक्सल 7 प्रो में 50 मेगापिक्सल (f/1.85, OIS) का मुख्य कैमरा, 12 मगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48 मेगापिक्सल (f/3.5, OIS) टेलीफोटो लेंस शामिल है।
आईफोन 14 प्रो में 48 मेगापिक्सल (f/1.78, OIS) क्वाड-पिक्सल मुख्य सेंसर, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड शूटर और 3x जूम वाला 12 मेगापिक्सल (f/2.8, OIS) टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
दोनों के फ्रंट में क्रमशः 10.8 मेगापिक्सल (f/2.2) और 12 मेगापिक्सल (f/1.9, AF) का सेल्फी कैमरा है।
स्टोरेज
आईफोन 14 प्रो में है 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज
पिक्सल 7 प्रो में टेंसर G2 चिपसेट दी गई है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 30W वायर्ड, 23W वायरलेस और कुछ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यह एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।
आईफोन 14 प्रो में A16 बायोनिक प्रोसेसर, 6GB रैम, 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 3,200mAh की बैटरी है। यह iOS 16 पर काम करता है।
कीमत और उपलब्धता
पिक्सल 7 प्रो और आईफोन 14 प्रो की कीमत और उपलब्धता
पिक्सल 7 प्रो तीन कलर- ओब्सीडियन, हेजल और स्नो कलर में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल 12GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। प्री-ऑर्डर की सुविधा शुरू हो चुकी है और सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी।
आईफोन 14 प्रो डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक शेड्स में आता है। इसके बेस 6GB+128GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये है। इसे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
निर्णय
पिक्सल 7 प्रो या आईफोन 14 प्रो, दोनों में कौनसा है बेहतर?
अगर आप ऐपल के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं और आपके पास बजट की समस्या नहीं है, तो आईफोन 14 प्रो चुन सकते हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 45,000 रुपये तक का अंतर है। ऐसे में गूगल पिक्सल 7 प्रो वैल्यू-फॉर-मनी है।
अन्य स्मार्टफोन की तुलना में पिक्सल 7 प्रो बेहतरीन क्वालिटी की डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा, ज्यादा रैम और तेज चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी ऑफर करता है।