स्टीव जॉब्स के ऐपल-1 कंप्यूटर की नीलामी, चार करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है कीमत
क्या है खबर?
ऐपल-1 कंप्यूटर का एक प्रोटोटाइप नीलाम होने जा रहा है, जो ओरिजनल डेस्कटॉप कंप्यूटर था।
इस कंप्यूटर के बारे में खास बात यह है कि इसे ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने इस्तेमाल किया था और इसकी मदद से साल 1976 में ऐपल-1 कंप्यूटर की क्षमता दुनिया को दिखाई थी।
माना जाता है कि नीलामी के दौरान इसकी कीमत पांच लाख डॉलर से ज्यादा लगाई जा सकती है, जो भारतीय मुद्रा में 3.98 करोड़ रुपये है।
नीलामी
18 अगस्त तक बोली लगाने का मौका
RR ऑक्शन हाउस की ओर से इस ऐपल-1 कंप्यूटर की नीलामी की जा रही है और अब तक इसके लिए दो लाख डॉलर से ज्यादा की बोली लगाई जा चुकी है।
18 अगस्त तक इस डिवाइस के लिए बोली लगाने का मौका ऐपल फैन्स को मिलेगा।
यह ऐपल डिवाइस उन 200 यूनिट्स में से एक है, जिन्हें स्टीव जॉब्स ने स्टीव वॉजनिएक, पैटी जॉब्स और डेनियल कोटके के साथ मिलकर जॉब्स के लॉस ऑल्टोस होम में बनाया था।
डिवाइस
इस वजह से खास है ऐपल-1 प्रोटोटाइप
ऑक्शन हाउस की मानें तो यह प्रोटोटाइप कई साल तक 'ऐपल गैराज' प्रॉपर्टी में छोड़ दिया गया था, जिसके बाद करीब 30 साल पहले खुद स्टीव जॉब्स ने इसे किसी को सौंपा।
RR ऑक्शन हाउस ने बताया है कि यह बहुत अच्छी हालत में नहीं है और इसके कुछ कंपोनेंट्स या हिस्से स्टीव ने अन्य ऐपल-1 कंप्यूटर्स में लगाने के लिए निकाल लिए थे।
यानी कि करीब 46 साल पुराना यह कंप्यूटर चालू हालत में नहीं है।
मशीनरी
प्रोडक्शन यूनिट से इस तरह अलग था प्रोटोटाइप
ऑक्शन हाउस ने बताया है, "ऐपल-1 प्रोटोटाइप से निकाला गया हिस्सा शायद फेंक दिया गया है, लेकिन पूरे बोर्ड की फोटोज खींचने वाले पॉल टैरेल की बदौतल इसका डिजाइन समझा जा सकता है।"
ऐपल कंप्यूटर A के प्रोटोटाइप में तीन ऑरेंज स्प्रॉग एटम कैपेसिटर्स लगे थे, जबकि ऐपल कंप्यूटर 1 की प्रोडक्शन यूनिट्स में इनकी जगह 'बड़े नीले' कैपेसिटर्स लगाए गए थे।
प्रोटोटाइप और फाइनल यूनिट में इनकी मदद से अंतर किया जा सकता है।
इतिहास
पहले भी हो चुकी है ऐपल-1 कंप्यूटर्स की नीलामी
स्टीव जॉब्स से जुड़े ऐपल-1 कंप्यूटर्स की पहले भी नीलामी हो चुकी है और साल 2014 में न्यू यॉर्क हाउस की ओनरशिप वाला एक ऐपल-1 कंप्यूटर 905,000 डॉलर में बिका था।
यह उन 50 यूनिट्स में से एक माना गया था, जिन्हें स्टीव जॉब्स ने कैलिफोर्निया में बाइटशॉप को बेचा था।
देखना होगा कि इस बार ऐपल-1 कंप्यूटर के लिए सबसे बड़ी बोली कहां तक पहुंचती है और यह दुर्लभ और कीमती डिवाइस कितने में खरीदा जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इतनी रखी गई थी ऐपल-1 कंप्यूटर की कीमत
साल 1976 में स्टीव जॉब्स ने वॉजनिएक के साथ मिलकर ऐपल-1 कंप्यूटर बनाया था और यह कंपनी की ओर से ग्राहकों को बेचा गया पहला प्रोडक्ट था।
1977 में इसका प्रोडक्शन बंद करने से पहले ऐपल-1 के केवल 200 यूनिट्स की सेल की गई थी और लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 666.66 डॉलर (करीब 48,600 रुपये) रखी गई थी।
डिवाइस के बहुत कम यूनिट्स मार्केट में उतारे गए थे, जिसके चलते इसकी वैल्यू बहुत ज्यादा है।
जानकारी
कीमती हैं जॉब्स से जुड़ी चीजें
स्टीव जॉब्स टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल हैं। यही वजह है कि उनसे जुड़ी लगभग हर चीज कलेक्टर्स के लिए कीमती है। जॉब्स की टी-शर्ट के टुकड़े से लेकर चश्मे और पहली जॉब ऐप्लिकेशन तक के लिए बोलियां लगी हैं।