गूगल मैप्स का नया फीचर, कहीं पहुंचने या वहां से जाने पर परिवार को मिलेंगे अलर्ट्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स में हाल ही में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं और भारतीय यूजर्स को 10 शहरों में स्ट्रीट-व्यू भी मिल रहा है।
कंपनी एक ऐसा फीचर लाई है, जो लोकेशन शेयरिंग आसान बना देगा।
गूगल मैप्स पर पहले ही यूजर्स अपनी लोकेशन परिवार के लोगों या दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।
अब यूजर्स किसी खास जगह पहुंचने या वहां से जाने पर दोस्तों या परिवार के लोगों को अलर्ट्स भेज सकते हैं।
अपडेट
लोकेशन शेयरिंग फीचर को मिला अपडेट
गूगल मैप्स के लोकेशन शेयरिंग फीचर को खास अपडेट दिया गया है।
अब अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने के अलावा यूजर्स को नोटिफिकेशन अलर्ट्स सेट करने का मौका मिलेगा।
इस फीचर के साथ यूजर्स के किसी जगह पहुंचने या उस जगह से जाने की स्थिति में ऐप नोटिफिकेशन अलर्ट्स भेज देगी।
नया फीचर इस मामले में फायदेमंद है कि बार-बार यूजर की लाइव लोकेशन नहीं देखनी होगी और उसके कहीं पहुंचने की जानकारी अलर्ट्स के जरिए मिल जाएगी।
ब्लॉग
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'नए लोकेशन शेयरिंग नोटिफिकेशंस के साथ आप देख सकेंगे कि परिवार के लोग किसी जगह पहुंच गए हैं या फिर वहां से चल चुके हैं।'
कंपनी ने लिखा, 'मान लीजिए कि आप अपने दोस्तों के साथ एक कॉन्सर्ट में जा रहे हैं। अगर वे अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं तो आप कॉन्सर्ट वेन्यू के लिए नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं। इस तरह उनके कॉन्सर्ट में पहुंचते ही आपको जानकारी मिल जाएगी।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल मैप्स ऐप को सबसे पहले साल 2005 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसको अपग्रेड कर के साल 2006 में ब्रिटेन में लॉन्च किया गया। भारत में गूगल मैप की सर्विस साल 2008 में शुरू हुई थी।
सुरक्षा
पूरी तरह सुरक्षित होगा नया गूगल मैप फीचर
सर्च इंजन कंपनी ने नया फीचर इस तरह डिजाइन किया है कि केवल उसी यूजर के लिए नोटिफिकेशन शेयर किया जा सकेगा, जो पहले ही अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर रहा होगा।
यानी कि गूगल मैप्स और इसके नए फीचर की मदद से किसी की जासूसी नहीं की जा सकेगी।
बता दें, नेविगेशन ऐप पर लाइव लोकेशन शेयर करने वाले को भी इसकी जानकारी दी जाती है कि वह अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर रहा है।
एरियल व्यू
मिलेगा 100 लोकप्रिय जगहों का एरियल व्यू
गूगल ने इसी सप्ताह दुनिया के 100 लोकप्रिय लैंडमार्क्स का एरियल व्यू मैप्स ऐप में दिखाने की घोषणा की है।
इनमें बार्सिलोना, लंदन, न्यू यॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और टोक्यो जैसी जगहें और वहां के लैंडमार्क्स शामिल हैं।
यह फीचर AI की मदद से स्ट्रीट व्यू और एरियल व्यू की इमेजेस को एकसाथ दिखाएगा और यूजर्स को असली जैसे दिखने वाले वर्चुअल 3D मैप्स दिखाए जाएंगे।
किसी लैंडमार्क के फोटोज सेक्शन में जाने के बाद एरियल व्यू देखा जा सकेगा
स्ट्रीट व्यू
भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर की वापसी
छह साल बाद भारत में गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू फीचर की वापसी हुई है और भारत के 10 शहरों में यूजर्स को 360 डिग्री में पैनोरमिक व्यूज वाला स्ट्रीट व्यू देखने को मिलेगा।
साल 2016 में भारत सरकार ने गूगल को देश में स्ट्रीट व्यू फीचर रोलआउट करने और इससे जुड़ा डाटा इकट्ठा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
भारत में स्ट्रीट व्यू जेनेसिस और टेक महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप में रोलआउट किया जाएगा।