Page Loader
लॉन्च से पहले आईफोन 14 के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, जानें क्या कुछ होगा खास
लॉन्च से पहले आईफोन 14 के स्पेक्स, डिजाइन और कीमत आई सामने

लॉन्च से पहले आईफोन 14 के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, जानें क्या कुछ होगा खास

Jul 29, 2022
03:43 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपनी आईफोन 14 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि इस सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आने वाले आईफोन मॉडल के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है। इस साल आईफोन 14 सीरीज के लिए हमें चार नए मॉडल देखने को मिलेंगे, लेकिन इस बार कोई मिनी मॉडल नहीं होगा। आइए जानें, आईफोन 14 सीरीज में क्या कुछ अलग होगा।

डिस्प्ले और डिजाइन

आईफोन 14 सीरीज में मिलेगी OLED डिस्प्ले

ऐपल के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 1,170x2,532 पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम कर सकता है। इसके अलावा नए आईफोन 14 मैक्स मॉडल और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। डिजाइन की बात करें तो आईफोन 14 प्रो मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलने की उम्मीद है, जबकि सस्ते वेरिएंट पुराने नॉच डिजाइन के साथ आ सकता है जो आईफोन 13 सीरीज में है।

प्रोसेसर

आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में होगी A16 बायोनिक चिपसेट

आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में कंपनी का पुराना A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है तो वहीं, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में नई चिपसेट A16 बायोनिक का इस्तेमाल होगा। आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में कंपनी LPDDR4X रैम का इस्तेमाल कर सकती है, जो मौजुदा आईफोन में उपलब्ध है। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में पहले से ज्यादा फास्ट रैम LPDDR5X मिलेगी, जो बेहतर मल्टी टास्किंग एक्सपीरिएंस देगी।

कैमरा

आईफोन 14 प्रो मैक्स में होगा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में कंपनी फोन के पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दे सकती है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट कैमरा लगा हो सकता है। आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा होगा।

कीमत

क्या होगी ऐपल आईफोन 14 सीरीज की कीमत?

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 14 प्रो की कीमत $999 (लगभग 79,492 रुपये) से शुरू होगी जो $1,009 (लगभग 80,000 रुपये) तक जाएगी। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत $1,199 (लगभग 95,500 रुपये) से शुरू हो सकती है। ऐपल आईफोन 13 मिनी को आईफोन 14 मैक्स की जगह पेश करेगी, जिसकी कीमत में लगभग $300 (लगभग 25,000 रुपये) की बढ़ोतरी हो सकती है। आईफोन 14 मैक्स के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 71,263 रुपये) होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।