भारत में मोटो E32 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 10,499 रुपये
मोटोरोला ने भारत में अपना नवीनतम बजट रेंज स्मार्टफोन मोटो E32 को पेश कर दिया है। फोन को 90Hz की IPS LCD डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4GB रैम और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है, जिसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद जा सकता है। आइए जानें, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में और क्या खास फीचर हैं।
किफायती कीमत में बेहतर फोन देने की कोशिश
मोटोरोला लगातार भारत में अपने बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट को मजबूत कर रहा है। इसके लिए कंपनी किफायती कीमत के साथ बेहतर फीचर्स देने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले, अच्छा प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वालिटी देने की पूरी कोशिश की है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मार्केट में पहले से मौजूद रियलमी नार्जो 50 और रेडमी 10 प्राइम को टक्कर देगा।
फोन में है 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD डिस्प्ले
मोटो E32 स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप में पंच होल कटआउट पतले बेजल दिए है। फोन में रियर कैमरे के लिए गोल डिजाइन है। यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
मोटो E32 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो E32 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चल के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं।
मोटो E32 में है मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर
मोटो E32 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में PowerVR GE8320 GPU है। यह एंड्रॉयड 12 आधारित माय My UX स्कीन पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11AC, 4G VoLTE, GPS, ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
मोटो E32 की कीमत और उपलब्धता
मोटो E32 सिंगल स्टोरेज 4GB+64GB में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 10,499 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक के ग्राहक 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। अन्य बैंक नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।