असफलताओं से नहीं डिगा हौसला, शख्स ने 40वें प्रयास में पाई गूगल में नौकरी
क्या है खबर?
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, इस कहावत को सच करके दिखाया है अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले टाइलर कोहेन ने।
टाइलर ने दिग्गज टेक कंपनी गूगल में नौकरी के लिए एक या दो बार नहीं बल्कि 39 बार आवेदन किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 40वीं बार आवेदन करने के बाद उनकी मेहनत सफल हो गई और उनका गूगल में चयन हो गया।
गूगल
टाइलर ने नौकरी मिलने के बाद दी अच्छी खबर
गूगल में नौकरी मिलने के बाद टाइलर ने गूगल के साथ अपने ईमेल संचार का स्क्रीनशॉट अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर साझा किया है।
उन्होंने गूगल की तरफ से ऑफर मिलने से पहले डूरडैश नाम की कंपनी में एसोसिएट मैनेजर (रणनीति और संचालन) के रूप में काम किया है।
इससे पहले वे पांच अन्य कंपनियों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने मैनेजमेंट इंटर्न के तौर पर अपनी पहली नौकरी 2014 में की थी।
पोस्ट
जिद और पागलपन में एक बारीक लकीर होती है- टाइलर
सोशल मीडिया पर वायरल अपनी लिंक्डइन पोस्ट में टाइलर ने लिखा, 'जिद और पागलपन में एक बारीक लकीर होती है और मैं अभी ये पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे इन दोनों में से क्या है। 39 असफलता, 1 सफलता।'
उन्होंने अपनी पोस्ट में #acceptedoffer, #application आदि जैसे हैशटैग जोड़े हैं। इस पोस्ट को अब तक लगभग 35,000 लोगों ने लाइक किया है और 800 लोगों ने इस पर कमेंट किया है।
आवेदन
2019 से लगातार आवेदन कर रहे थे टाइलर
बता दें कि टाइलर ने गूगल में नौकरी के लिए पहली बार 25 अगस्त, 2019 को आवेदन किया था, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था।
इसके बाद सितंबर, 2019 में उन्हें दूसरी बार असफलता का सामना करना पड़ा और फिर ऐसे ही कुल 39 प्रयास में वे विफल रहे।
लेकिन 40वीं बार आवेदन करने पर उन्हें सफलता मिल गई और 19 जुलाई, 2022 को गूगल की तरफ से उन्हें जॉब ऑफर का मेल आ गया।
अनुभव
सोशल मीडिया यूजर्स ने टाइलर को दी बधाई, साझा किए अपने अनुभव
टाइलर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जहां एक तरफ उनको बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव भी बताए।
एक यूजर ने कहा, 'नौकरी मिलने से पहले मुझे अमेजन से 120 बार रिजेक्शन मिला था।'
वहीं एक अन्य यूजन ने कहा, "मैं 83 बार आवेदन कर चुका हूं, 82 बार असफल और फिर से अंतिम दौर के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं।'