सैमसंग फोन्स में मिलेगा नया रिपयेरिंग मोड फीचर, सुरक्षित रहेगा आपका पर्सनल डाटा
स्मार्टफोन रोजमर्रा की जरूरत बन चुके हैं, ऐसे में अपना फोन रिपेयरिंग के लिए सर्विस सेंटर पर देना आसान नहीं होता। खासतौर से अगर आपका पर्सनल डाटा डिवाइस में हो तो उसे अजनबियों को सौंपना चिंता बढ़ा देता है। ज्यादातर यूजर्स रिपेयरिंग के लिए देने से पहले अपना फोन वाइप करने के पक्ष में नहीं रहते, ऐसे में सैमसंग का नया फीचर उनके काम आएगा। साउथ कोरियन कंपनी अपने डिवाइसेज में जल्द रिपेयरिंग मोड नाम का फीचर दे सकती है।
जल्द मिल सकता है नया प्राइवेसी फीचर
सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग रिपेयर मोड नाम के नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है। नए बदलाव के संकेत सैमसंग की कोरियन वेबसाइट से मिले हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। रिपेयर मोड फोन रिपेयर करने वाले टेक्नीशियन को सीमित डाटा का ऐक्सेस देगा। यह मोड इनेबल करने के बाद फोन में सेव फोटोज, मेसेजेस और अकाउंट्स जैसी जानकारी टेक्नीशियंस से छुपा दी जाएगी।
नहीं रहेगा डाटा के गलत इस्तेमाल का डर
रिपेयर मोड फीचर के साथ टेक्नीशियंस को डिवाइस ठीक करने से जुड़ी सेटिंग्स और दूसरे फंक्शंस का ऐक्सेस तो मिलेगा, लेकिन वह इसमें मौजूद पर्सनल कंटेंट नहीं देख पाएगा। इस बदलाव के चलते यूजर्स को डाटा, फोटोज या अकाउंट्स के गलत इस्तेमाल का डर नहीं रहेगा। कई मामलों में डिवाइस रिपेयर करवाने के लिए पासवर्ड अनलॉक कर फोन जमा करने के लिए कहा जाता है और यूजर्स के पास दूसरा विकल्प नहीं होता।
इन डिवाइसेज में मिल सकता है नया फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग नया फीचर सबसे पहले गैलेक्सी S21 सीरीज के लिए रोलआउट कर सकती है। हालांकि, बाद में इसे दूसरे डिवाइसेज का हिस्सा बनाया जा सकता है। सामने आया है कि नया फीचर इनेबल होने के बाद केवल सिस्टम में डिफॉल्ट इंस्टॉल्ड ऐप्स ही ऐक्सेस की जा सकेंगी। सैमसंग जल्द इस फीचर से जुड़ी आधिकारिक जानकारी दे सकती है और बताएगी कि यह किन मार्केट्स में मिलेगा।
सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकेगा फीचर
सैमसंग यूजर्स को डिवाइस सेटिंग्स में जाने के बाद 'बैटरी एंड डिवाइस केयर' पर टैप करना होगा। इसके बाद नया फीचर स्क्रीन पर दिखेगा और रिपेयर मोड चुना जा सकेगा। डिवाइस के रिपेयर मोड में जाने के बाद अपने आप फोटोज और पर्सनल डाटा उस टेक्नीशियन से छुप जाएगा, जो फोन ठीक करने वाला है। अच्छी बात यह है कि रिपेयर मोड केवल यूजर की ओर से ऑफ किया जा सकेगा।
भारत में जल्द आएगा 'राइट टू रिपेयर' प्रोग्राम
भारत में जल्द खुद का 'राइट टू रिपेयर' प्रोग्राम लॉन्च हो सकता है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को उनके इलेक्ट्रॉनिक्स या स्मार्टफोन्स किसी थर्ड-पार्टी से या फिर खुद रिपेयर करने का विकल्प मिलेगा। गूगल, सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियों की ओर से भारत में उनके सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम्स पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। प्रोग्राम्स का मकसद ग्राहकों के लिए उनके डिवाइस रिपेयर करने की प्रक्रिया को आसान बनाना होता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग भारत में फीचर फोन्स का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है और इसकी ओर से भारत में नए फीचर फोन्स नहीं लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा फीचर फोन्स के नए यूनिट्स का प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर दी जाएगी।