6 अक्टूबर को लॉन्च होंगे गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन सहित अन्य प्रोडक्ट
गूगल ने अपने अगले इवेंट का खुलासा कर दिया है, जिसमें कंपनी गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि यह इवेंट 6 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। इस इवेंट में कंपनी पिक्सल 7 सीरीज के साथ पिक्सल वॉच भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द नेस्ट स्मार्ट होम प्रोडक्ट का भी ऐलान करेगी।
पिक्सल फोन के अलावा वॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च होंगे
गूगल कंपनी ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि वह अपना इवेंट 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे लाइव करेंगे। इस इवेंट के दौरान गूगल पिक्सल की लेटेस्ट 7 सीरीज को पेश किया जाएगा। इस लाइनअप में पिक्सल वॉच के अलावा पिक्सल बड्स को नए डिजाइन के साथ उतारा जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इन बड्स को गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ लाएगी। गूगल ने ब्लॉग में बताया है कि न्यूयॉर्क शहर में इवेंट का आयोजन होगा।
गूगल पिक्सल 6 से बेहतर होगी पिक्सल 7 की डिस्प्ले
गूगल पिक्सल 7 सीरीज की डिस्प्ले पिछले साल लॉन्च हुई पिक्सल 6 सीरीज से ज्यादा ब्राइट होगी और पिक्सल 7 प्रो में QHD+ पैनल हो सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz तक होगा। डिजाइन के अनुसार, फोन के आगे का हिस्सा गूगल पिक्सल 6 जैसा ही है, लेकिन ऐसा लगता है कि पीछे की तरफ के कैमरा सेटअप में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
एंड्रॉयड 13 पर काम करेंगे पिक्सल 7 सीरीज के फोन
पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में सैमसंग द्वारा बनाए गए दूसरी जनरेशन के टेंसर चिपसेट का इस्तेमाल होगा। फोन को 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है और यह एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। पिक्सल 7 सीरीज के चार कलर ऑप्शंस स्टॉर्मी ब्लैक, किंडा कोरल, सॉर्टा सीफोम और क्लाउडी व्हाइट शेड्स में आने की उम्मीद है। पिक्सल 7 प्रो IP68 सर्टिफाइड होगा, जिसका मतलब है कि फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा।
गूगल पिक्सल 7 सीरीज में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जाएगा फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN1 का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा, सोनी IMX381 का अल्ट्रा वाइड सेंसर और तीसरा कैमरा सेंसर सैमसंग GM1 प्रो होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में सैमसंग 3J1 का सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5.000mAh की होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस बार गूगल कंपनी ने अपनी एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O 2022 का आयोजन 11 और 12 मई को किया था। इस इवेंट में कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ गूगल पिक्सल 7 सीरीज के बैक डिजाइन को पेश किया था।