जीमेल के डिजाइन में बड़ा बदलाव; अब चैट, मीट और स्पेस सब एकसाथ
क्या है खबर?
गूगल कंपनी ने जीमेल के डिजाइइन में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद जीमेल यूजर्स अब नए चैट, स्पेस और गूगल मीट के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे।
गूगल ने इस नई डिजाइन की घोषणा फरवरी 2022 में की थी, जिसके बाद से कुछ यूजर्स को जीमेल साइडबार में गूगल चैट, गूगल मीट और गूगल स्पेस जैसी सर्विस की सुविधा मिल रही।
हालांकि, अब यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए जारी हो गई है।
जानकारी
मीट, चैट और स्पेस तक पहुंचना होगा आसान
गूगल के मुताबिक, इस नए बदलाव के बाद यूजर्स को मैसेजिंग ऐप की तरह एक्सिपीरियंस मिलेगा। इसका मलतब, यूजर्स आसानी से मेल कंपोज के साथ रिप्लाई दे सकते हैं।
जीमेल के नए बदलाव को इंटीग्रेटेड व्यू कहा गया है, जिसमें यूजर्स को बिजनेस फोकस वर्कस्पेस सूट समेत अन्य मैसेजिंग टूल दिखेंगे। इन्हें जीमेल की लेफ्ट साइड में रखा गया है ताकि एक बटन के क्लिक पर उनतक आसानी से पहुंचा जा सके।
प्लेटफॉर्म
सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा जीमेल का नया डिजाइन
गूगल के मुताबिक, यह फीचर स्मार्टफोन (एंड्रॉयड, iOS) और वेब वर्जन यानि सभी प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा। बता दें, गूगल ने इस नए फीचर को रोल आउट कर दिया है, जो कुछ दिनों में सभी यूजर्स तक नए अपडेट के साथ पहुंच जाएगा।
अगर यूजर्स को नया डिजाइन पसंद नहीं आया तो वह आसानी से जीमेल के पुराने लेआउट पर स्विच कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा।
जानकारी
जल्द ही टैबलेट यूजर्स को मिलेगा जीमेल की डिजाइन में बदलाव
बता दें , गूगल जीमेल के कुछ और नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिनमें सर्च ऑप्शन को अपग्रेड से लेकर इमोजी डिजाइन आदि शामिल है। इस साल के अंत में टैबलेट के लिए जीमेल के डिजाइन को भी रीवैम्प किया जा सकता है।
तरीका
जीमेल की पुरानी डिजाइन पर वापस जाने का तरीका
सबसे पहले यूजर्स को अपने जीमेल के 'मेन पेज' पर जाना होगा।
अब ऊपरी दाएं कोने में जीमेल की 'क्विक सेटिंग' पर जाएं, जो प्रोफाइल आइकन के दाईं ओर गियर डिजाइन जैसा बना है। क्विक सेटिंग पर क्लिक करें।
अब आप 'मिनी सेटिंग मेन्यू' के सबसे ऊपर नए लेआउट के सेलेक्ट का ऑप्शन देखेंग, जो पॉप अप होगा। इसके 'टैगल ऑन' ऑप्शन पर क्लिक करें।
पुराने लेआउट पर स्विच करने के लिए अब टैब को रीस्टार्ट करें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करीब 17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है।