
ऐपल वॉच यूजर्स को चेतावनी दे रही है सरकार, वियरेबल में हाई-रिस्क वाली सुरक्षा खामी
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से हाल ही में ऐपल वॉच यूजर्स के लिए वॉचOS 8.7 अपडेट रोलआउट किया गया है।
सितंबर, 2021 में लॉन्च किए गए वॉचOS 8 को दिया गया यह छठा बड़ा अपडेट है।
अपडेट रिलीज होने के बाद भारत सरकार की एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से वॉच यूजर्स को चेतावनी दी गई है।
यूजर्स से फौरन उनके वियरेबल में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने को कहा गया है।
चेतावनी
वॉचOS में मौजूद है हाई-रिस्क वाली खामी
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना मंत्रालय के साथ काम करने वाली CERT-In ने चेतावनी दी है कि ऐपल वॉच के पुराने OS वर्जन में हाई-रिस्क सुरक्षा खामियां मौजूद हैं।
इन खामियों का फायदा उठाते हुए हैकर्स कंपनी के सुरक्षा स्तरों को बायपास कर सकते हैं।
सरकारी एजेंसी की ओर से शेयर की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि वॉचOS 8.7 से पुराने वर्जन्स में कई खामियां मौजूद हैं, जिन्हें अब फिक्स कर दिया गया है।
सलाह
लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और अपडेट करें इंस्टॉल
एजेंसी ने सलाह दी है कि यूजर्स को ऐपल वॉच पर लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल कर लेना चाहिए और इसके लिए उन्हें वॉचOS 8.7 अपडेट करना होगा।
यह अपडेट इंस्टॉल करने के लिए वियरेबल की सेटिंग्स में जाने के बाद 'जनरल' पर टैप करने के बाद 'सॉफ्टवेयर अपडेट' विकल्प चुनना होगा।
ऐपल ने बताया है कि नए अपडेट के बाद कोई नए फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन यह बग फिक्स और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी अपडेट है।
खतरा
रिमोट अटैक का शिकार हो सकते हैं यूजर्स
अगर आप ऐपल वॉच को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट नहीं करते, तो हैकिंग का खतरा बना रहेगा।
हाई-रिस्क वाली सुरक्षा खामियों की मदद से कई तरह के अटैक्स किए जा सकते हैं और हैकर्स को सुरक्षा स्तरों को चकमा देने का मौका मिल जाता है।
रिमोट अटैकर्स हैकिंग में सफल रहने की स्थिति में टारगेट डिवाइस में आर्बिटरेरी कोड रन कर सकते हैं और यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वॉच
इस साल वॉच 8 सीरीज लॉन्च करेगी ऐपल
ऐपल अगले कुछ महीनों में वॉच सीरीज 8 लॉन्च कर सकती है, जिससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं।
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने संकेत दिए हैं कि कंपनी इस साल ऐपल सीरीज 8 में तीन नई स्मार्टवॉच लेकर आएगी।
अपग्रेडेड ऐपल वॉच SE के अलावा ऐपल वॉच 'प्रो' को एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के लिए डिजाइन किया जाएगा।
उनका मानना है कि इस सीरीज का हाई-एंड डिजाइन बीते कई साल में पहला रीडिजाइन होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल अपनी स्मार्टवॉच का लाइट वर्जन ऐपल वॉच SE भी ऑफर करती है। भारत में इसकी कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, डिस्काउंट्स पर इससे कम कीमत में वॉच खरीदी जा सकती है।