Page Loader
गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर अब भारत में, इन 10 शहरों में दिखेगा हर गली का नजारा
गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर भारत के 10 शहरों में मिल रहा है।

गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर अब भारत में, इन 10 शहरों में दिखेगा हर गली का नजारा

Jul 27, 2022
06:46 pm

क्या है खबर?

साल 2016 में भारत सरकार ने गूगल को देश में स्ट्रीट व्यू फीचर रोलआउट करने और इससे जुड़ा डाटा इकट्ठा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अब करीब छह साल बाद भारत में गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू फीचर की वापसी हुई है। सर्च इंजन कंपनी ने यूजर्स को बताया है कि अब वे भारत के 10 शहरों में यूजर्स को 360 डिग्री में पैनोरमिक व्यूज वाला स्ट्रीट व्यू देखने को मिलेगा।

घोषणा

गूगल ने एक प्रेस मीट में दी जानकारी

गूगल ने बुधवार को नई दिल्ली में हुए प्रेस मीट में नए फीचर की घोषणा की और बताया कि भारत में स्ट्रीट व्यू जेनेसिस और टेक महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप में रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर के लिए लाखों 360 डिग्री पैनोरमिक फोटोज का इस्तेमाल किया जाएगा और भारत के 10 शहरों में स्ट्रीट व्यू करीब 1.5 लाख किलोमीटर की दूरी कवर करेगा। गूगल ने कहा है कि साल के आखिर तक यह फीचर 50 शहरों में मिलने लगेगा।

डाटा

भारतीय कंपनियां इकट्ठा करेंगी डाटा

गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर का विस्तार करने के लिए स्ट्रीट डाटा की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए गूगल भारतीय कंपनियों की मदद ले रही है। सामने आया है कि टेक महिंद्रा इसके लिए SUVs में कैमरे लगाकर भीड़ वाली जगहों में भेजेगी। आपको बता दें, सरकार ने भारत में सुरक्षा से जुड़ी वजहों से साल 2016 में इस फीचर के रोलआउट से जुड़ा प्रस्ताव ठुकरा दिया था और कंपनी को डाटा जुटाने की अनुमति नहीं दी थी।

शहर

इन शहरों में स्ट्रीट व्यू देख पाएंगे मैप यूजर्स

गूगल जिन शहरों में स्ट्रीट व्यू फीचर का फायदा देने जा रही है, उनमें बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबर्ई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर शामिल हैं। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह अपने पार्टनर्स के जरिए डाटा जुटाएगी और इसका API स्थानीय डिवेलपर्स के लिए भी उपलब्ध है। बता दें, भारत पहला देश है, जहां गूगल स्ट्रीट व्यू के लिए पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

फीचर

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया स्ट्रीट व्यू फीचर

गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको इन शहरों में उस हिस्से पर जूम और टैप करना होगा, जहां का स्ट्रीट व्यू आप देखना चाहते हैं। स्ट्रीट व्यू में लोकल कैफे, कल्चरल हॉटस्पॉट्स और गलियां औऱ नई जगहें दिखाई जाएंगी। गूगल अर्थ इंजन के साथ यूजर्स को किसी जगह के तापमान से जुड़ा डाटा भी मिलेगा। कंपनी को नेशनल जियोस्पेशल पॉलिसी के चलते स्थानीय पार्टनर्स के साथ मिलकर यह फीचर देने का मौका मिला है।

अपडेट

मैप में इस साल आया इमर्सिव व्यू फीचर

बीते दिनों यूजर्स को किसी लोकेशन को बेहतर ढंग से देखने के लिए इमर्सिव व्यू फीचर दिया गया है। कंप्यूटर विजन और AI की मदद से तैयार किया गया यह फीचर स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेजेस के साथ दुनिया का डिजिटल मॉडल तैयार कर देता है। इस तरह कहीं जाने से पहले उस जगह को देखा और एक्सप्लोर किया जा सकता है। शुरू में यह फीचर चुनिंदा शहरों के लिए ही रोलआउट किया जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

गूगल मैप्स ऐप को सबसे पहले साल 2005 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसको अपग्रेड कर के साल 2006 में ब्रिटेन में लॉन्च किया गया। भारत में गूगल मैप की सर्विस साल 2008 में शुरू हुई थी।