OpenAI ने ChatGPT में दिया इंकॉग्निटो मोड, ऐसे करें इस्तेमाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के लिए एक इंकॉग्निटो मोड पेश किया है। ये यूजर्स और चैटबॉट के बीच होने वाली बातचीत को सेव नहीं करता और अपने AI को सुधारने के लिए भी यूजर्स की बातचीत को इस्तेमाल नहीं करता है। OpenAI ने यह भी कहा कि उसने और अधिक डाटा कंट्रोल करने के लिए ChatGPT बिजनेस नाम के सब्सक्रिप्शन प्लान की योजना बनाई है।
यूजर्स के डाटा इस्तेमाल को लेकर ChatGPT पर उठे सवाल
OpenAI का ये फैसला ऐसे समय आया जब कई देशों में इस बात की जांच हो रही है कि ChatGPT और इस तरह के अन्य चैटबॉट लाखों यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल किस तरह से करते हैं। इन पर यूजर्स के डाटा के जरिए AI को बेहतर बनाने और चैटबॉट को ट्रेनिंग देने के मामले सामने आए हैं। इटली ने तो पिछले महीने संभावित गोपनीयता उल्लंघनों की आशंका के चलते ChatGPT पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अभी तक डाटा शेयरिंग को कंट्रोल करने का नहीं था कोई टूल
इटली ने यह भी कहा था कि OpenAI सर्विस को फिर से शुरू कर सकता है, लेकिन इसे यूजर्स को ऐसा टूल देना होगा जिससे कि वो खुद कंट्रोल कर सकें कि उन्हें अपना डाटा कंपनी के साथ शेयर करना है या नहीं। OpenAI की CEO मीरा मुराती ने रायटर को बताया कि कंपनी यूरोपियन प्राइवेसी कानून का पालन कर रही है और नियामकों को आश्वस्त करने के लिए काम कर रही है।
इंकॉग्निटो मोड से यूजर्स चैट हिस्ट्री और ट्रेनिंग को बंद कर सकेंगे
मीरा ने कहा कि यूजर्स की जानकारी ने OpenAI को अपने सॉफ्टवेयर को अधिक विश्वसनीय बनाने और अन्य मुद्दों के साथ ही राजनीतिक पूर्वाग्रह को कम करने में मदद की है, लेकिन कंपनी के पास अभी चुनौतियां हैं। मंगलवार को जारी किए गए इंकॉग्निटो मोड के जरिए यूजर्स सेटिंग में जाकर "चैट हिस्ट्री एंड ट्रेनिंग" को बंद कर सकते हैं और अपना डाटा भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
अभी स्थायी रूप से कंपनी नहीं हटाएगी यूजर्स का डाटा
OpenAI के प्रोडक्ट अधिकारी निकोलस टर्ली ने ChatGPT के इंकॉग्निटो मोड की तुलना इंटरनेट ब्राउजर में दिए जाने वाले इंकॉग्निटो मोड से की है। गूगल क्रोम जैसे ब्राउजर में इंकॉग्निटो मोड बहुत पहले से दिया जा रहा है। निकोलस ने कहा कि कंपनी अभी यूजर्स के डाटा को स्थायी रूप से हटाने से पहले उस डाटा का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए 30 दिनों तक उस पर निगरानी रखेगी और उसके बाद डिलीट करेगी।
जल्द आएगा OpenAI का बिजनेस सब्सक्रिप्शन
आने वाले कुछ महीनों में OpenAI का बिजनेस सब्सक्रिप्शन उपलब्ध होगा जो AI मॉडल की ट्रेनिंग के लिए डिफॉल्ट रूप से यूजर्स की बातचीत का उपयोग नहीं करेगा। बता दें, OpenAI कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट ने पैसा निवेश किया है।
ChatGPT के नए फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल
ChatGPT में चैट हिस्ट्री को ऑफ करने के लिए ChatGPT के वेबसाइट में जाकर बांए तरफ जहां यूजर का नाम और प्रोफाइल पिक्चर होती है, उसके आगे दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर सेटिंग का ऑप्शन चुनना है। यहां यूजर को "डाटा कंट्रोल" लिखा दिखेगा और इसके आगे "शो" लिखा है। "शो" वाले ऑप्शन पर क्लिक कर "चैट हिस्ट्री एंड ट्रेनिंग" ऑप्शन को टॉगल करना है। इसके बाद ChatGPT बातचीत का डाटा नहीं ले पाएगा।