अब आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को कई स्मार्टफोन में कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए कैसे
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS के लिए बेहतरीन फीचर रोलआउट किया है। इस नए फीचर के जरिए आप एक व्हॉट्सऐप अकाउंट को कई फोन पर इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी तक यूजर्स को एक अकाउंट को फोन के अलावा दूसरे डिवाइस में इस्तेमाल करना होता था तो वे केवल डेस्कटॉप या लैपटॉप में ही इस्तेमाल कर सकते थे। अब 4 फोन में एक अकाउंट को इस्तेमाल कर पाएंगे। जानिए एक व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 डिवाइस में इस्तेमाल करने का तरीका।
इनको मिलेगा इस फीचर का फायदा
अभी तक एक स्मार्टफोन के अलावा दूसरे स्मार्टफोन में उसी नंबर से व्हाट्सऐप चलाने के लिए एक डिवाइस से अकाउंट को साइन आउट करना होता था। अब आप एक फोन में जहां चैटिंग खत्म करेंगे दूसरे फोन से उसी अकाउंट के जरिए वहीं से चैटिंग शुरू कर सकते हैं। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो व्हाट्सऐप के जरिए कोई बिजनेस करते हैं क्योंकि बाकी कर्मचारी अब अपने फोन से उसी व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट से ग्राहकों को जवाब दे सकेंगे।
व्हाट्सऐप ने अपडेट जारी करना शुरू किया
व्हाट्सऐप के नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन को अधिकतम 4 डिवाइस से लिंक कर सकते हैं। इसे लिंक करने की प्रक्रिया ठीक उसी तरह है जिस तरह से यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट को लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैबलेट आदि विभिन्न डिवाइसों से लिंक करते हैं। व्हाट्सऐप ने यह भी कहा है कि दुनिया भर के यूजर्स के लिए उसने नया मल्टी-डिवाइस शेयरिंग अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है और आने वाले हफ्तों में ये सभी तक पहुंच जाएगा।
ऐसे करें मल्टी डिवाइस लिकिंग फीचर
मल्टी डिवाइस शेयरिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सऐप को ओपन करें और सेटिंग सेक्शन जाएं। यहां लिंक्ड डिवाइस पर टैप करना होगा। इसके बाद 'लिंक ए डिवाइस' पर टैप करें। अब अपने प्राइमरी फोन यानी जिसमें व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं उसके जरिए दूसरे डिवाइस (जिसमें व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं) के स्क्रीन पर दिए गए QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद दोनों डिवाइस में व्हाट्सऐप चालू हो जाएगा। ऐसा ही अन्य डिवाइस के साथ करें।
फोन नंबर से भी किया जा सकता है लिंक
QR कोड स्कैन करने के अलावा फोन नंबर के जरिए भी व्हाट्सऐप लिंकिंग की जा सकती है। इसके लिए सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप अकाउंट का नंबर डालना होगा और फिर प्राइमरी डिवाइस पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड (OTP) को सेकेंडरी डिवाइस पर डालना होगा। इस नए फीचर के लिए अपने डिवाइस पर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें और उन डिवाइस में भी व्हॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए जिसमें आप व्हाट्सऐप लिंक करना चाहते हैं।
सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता
व्हाट्सऐप ने कहा कि लिंक किए गए प्रत्येक फोन स्वतंत्र रूप से व्हाट्सऐप से जुड़ते हैं। ऐसे में यूजर्स के पर्सनल मैसेज, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। मतलब कि यूजर्स यदि 4 डिवाइस में एक साथ व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उस स्थिति में भी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होता। व्हाट्सऐप ने यह जानकारी भी दी है कि यदि प्राइमरी डिवाइस लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहता है तो बाकी डिवाइस से भी अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा।