Page Loader
OpenAI के ChatGPT को अपनी ऐप में इंटीग्रेट कर पाएंगी कंपनियां, यूजर्स का अनुभव होगा शानदार 
ChatGPT अब अन्य कंपनियों के ऐप में इंटीग्रेट होने की सुविधा दे रहा है

OpenAI के ChatGPT को अपनी ऐप में इंटीग्रेट कर पाएंगी कंपनियां, यूजर्स का अनुभव होगा शानदार 

लेखन रजनीश
Mar 02, 2023
07:34 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए काम करने वाली कंपनी OpenAI अपने ChatGPT टूल को कंपनियों द्वारा उनके खुद के ऐप में शामिल करने के लिए उपलब्ध करा रही है। दरअसल, OpenAI अपने चैटबॉट ChatGPT के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ाकर पैसे कमाना चाहती है। OpenAI ऐसे बिजनेस और डेवलपर्स के जरिये रेवेन्यू पैदा करना चाहती है, जो कंटेंट तैयार करने और सवाल-जवाब के लिए उसके सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहते हैं। आइये पूरी खबर जानते हैं।

ग्राहक

कई कंपनियों ने अपनी ऐप्स में इंटीग्रेट किया ChatGPT

कंपनियां ऐप्स को ChatGPT के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस में इंटीग्रेट करने में सक्षम होंगी, इससे उन्हें GPT 3.5 का वही वर्जन मिलेगा, जो OpenAI खुद इस्तेमाल करती है। OpenAI जिस मॉडल को इस्तेमाल करती है, वह उसके मौजूदा मॉडल से 10 गुना कम कीमत पर उपलब्ध है। सैन फ्रांसिस्को स्थित OpenAI ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इंस्टाकार्ट, शॉपिफाई और स्नैप उन कंपनियों में से हैं, जो पहले से ही ChatGPT API का उपयोग कर रही हैं।

चैटजीपीटी

ChatGPT से लैस ऐप के चार्ज ले सकती हैं कंपनियां 

OpenAI ने बीते साल ChatGPT लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी इस चैटबॉट के जरिए कमाई के विभिन्न तरीके तलाश रही है, जिससे इसकी कमाई हो और ये क्लाउड कंप्यूटिंग पर होने वाले भारी खर्च को झेल सके। पिछले महीने OpenAI ने उन संभावित कंपनियों और डेवलपर्स की एक लिस्ट तैयार करना शुरू किया है, जो अपने ऐप में ChatGPT का उपयोग कर ग्राहकों को अपने ऐप या प्रोडक्ट का प्रीमियम वर्जन बेचना चाहते हैं।

डाउन

बार-बार डाउन हो रहा है ChatGPT

AI रिसर्च कंपनी OpenAI ने स्वीकार किया कि ChatGPT हाल ही में बहुत बार डाउन हुआ है और यह भी कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक एप्लिकेशन चलाने वाली कंपनियों और यूजर्स को प्राथमिकता देगी। OpenAI ने लिखा, 'पिछले दो महीनों से हमारा अपटाइम हमारी और यूजर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। अब हमारी इंजीनियरिंग टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता इसकी स्टेबिलिटी को बढ़ाने पर है।'

अमेरिका

स्नैपचैट ने अपनी ऐप में शुरू कर दिया ChatGPT का इस्तेमाल

अमेरिका की दिग्गज ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी इंस्टाकार्ट अपने शॉपिंग ऐप में ChatGPT जोड़ेगी। शॉपिफाई भी अपने ऐप में चैटबॉट इंटीग्रेट करेगी। इससे जब ग्राहक कोई प्रोडक्ट खोजेंगे तो ChatGPT उनको सजेशन देगा। फोटो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट की कंपनी स्नैप इंक ने सोमवार को कहा कि वह ChatGPT के ग्राहकों में से एक है। ये अपने स्नैपचैट प्लस वाले यूजर्स को AI से लैस चैटबॉट जारी कर रही है। इसके लिए लगभग 300 रुपये प्रति महीने का सब्स्क्रिप्शन चार्ज लगेगा।

जनरेटिव

क्या है ChatGPT?

ChatGPT (जेनरेटिव फ्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर) OpenAI द्वारा डेवलप किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट है। ChatGPT को OpenAI ने 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित इस चैटबॉट में इंसानों द्वारा लिखित किताबों, इंटरनेट या किसी अन्य माध्यम से उपलब्ध जानकारियों का एक विशाल डाटाबेस मौजूद है। ChatGPT इस डाटाबेस की मदद से आपके लिए वीडियो तैयार कर सकता है, आर्टिकल लिख सकता है और कठिन से कठिन सवालों का जवाब दे सकता है।