Page Loader
गूगल के AI चैटबॉट बार्ड ने की गलती, कंपनी को हुआ अरबों रुपये का नुकसान
बार्ड चैटबॉट ने एक एड वीडियो में गलत जानकारी साझा की है

गूगल के AI चैटबॉट बार्ड ने की गलती, कंपनी को हुआ अरबों रुपये का नुकसान

Feb 09, 2023
12:03 pm

क्या है खबर?

गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के इस सप्ताह की शुरुआत में AI चैटबॉट बार्ड का अनावरण किया था। अनावरण के कुछ ही दिन बाद एक विज्ञापन वीडियो में बार्ड चैटबॉट ने गलत जानकारी साझा की, जिसके कारण गूगल की मालिकाना कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में गिरावट आई और उसे 10,000 करोड़ डॉलर (लगभग 8.2 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ। इस गलती के बाद से ChatGPT को चुनौती देने की गूगल की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं।

गलती

बार्ड ने की ये गलती

गूगल के AI चैटबॉट बार्ड ने 'लाइव फ्रॉम पेरिस' AI इवेंट से पहले एक छोटा GIF वीडियो शेयर किया। बार्ड की जटिल जानकारी को सरल बनाने की क्षमता प्रदर्शित करने के लिए शेयर किया गया वीडियो इसके विपरीत निकला। वीडियो में बार्ड ने कहा कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) सौरमंडल के बाहर किसी ग्रह की तस्वीरें लेने वाला पहला टेलीस्कोप था। हालांकि, सही उत्तर वेरी लार्ज टेलीस्कोप (VLT) था जिसने 2004 में एक एक्सोप्लैनेट की पहली तस्वीरें खींची थी।