
गूगल के बाद अब अलीबाबा भी लॉन्च करेगी अपना AI चैटबॉट, ChatGPT को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
ग्लोबल ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट लॉन्च करेगी।
कंपनी के प्रवक्ता ने CNBC को बताया कि कंपनी 2017 से जनरेटिव AI पर काम कर रही है और आंतरिक रूप से AI संचालित चैटबॉट का परीक्षण कर रही है।
फिलहाल इस बात की कोई ठोस समयरेखा नहीं है कि अलीबाबा ChatGPT प्रतिद्वंद्वी अपने AI चैटबॉट को कब लॉन्च करेगी और एप्लिकेशन को क्या कहा जाएगा।
रिपोर्ट
अलीबाबा के शेयरों में उछाल
AI चैटबॉट की घोषणा के बाद अलीबाबा के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई।
अलीबाबा से पहले इस सप्ताह, गूगल और चीनी सर्च इंजन दिग्गज बायडु ने भी ChatGPT के समान सेवाओं को लॉन्च करने की योजना का अनावरण किया है।
गूगल के AI चैटबॉट का नाम 'बार्ड' है, आने वाले हफ्तों में यह जनता के लिए उपलब्ध होगा, जबकि बायडु ने AI चैटबॉट को 'ERNIE बॉट' नाम दिया है।