ChatGPT से मुकाबले की तैयारी में एलन मस्क और जुकरबर्ग जैसे दिग्गज, बनाया ये प्लान
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मैदान में कूद गए हैं। ये दोनों AI पर काम करने वाली टीम बनाने में जुटे हैं। मस्क ने ChatGPT का विकल्प तैयार करने के लिए नई रिसर्च लैब बनाने को लेकर AI शोधकर्ताओं से संपर्क किया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क शोधकर्ता इगोर बाबुस्किन को साथ लाना चाह रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अल्फाबेट की डीपमाइंड AI को छोड़ा है।
शुरुआती चरण में है मस्क की तैयारी
मस्क और बाबुस्किन ने AI शोध को आगे बढ़ाने के लिए एक टीम बनाने पर चर्चा की है, लेकिन अभी यह शुरुआती चरण में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI की स्थापना 2015 में एक गैर-लाभकारी स्टार्टअप के रूप में की गई थी। सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क कंपनी के संस्थापकों में से थे, लेकिन मस्क ने 2018 में OpenAI से इस्तीफा दे दिया था। 2019 में OpenAI ने खुद को लाभकारी कंपनी घोषित किया।
टेक कंपनियों के बीच AI की दौड़ हुई तेज- मार्क जुकरबर्ग
रिपोर्ट के मुताबिक, बाबूस्किन ने कहा कि मस्क की पहल पर उन्होंने अभी आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। दूसरी तरफ मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा भी जनरेटिव AI से जुड़ा एक शीर्ष स्तर का प्रोडक्ट बना रही है। जुकरबर्ग ने सोमवार को कहा कि बड़ी टेक कंपनियों के बीच AI की दौड़ तेज हो गई है। टेक जगत में निवेश के लिए AI इस समय काफी चर्चित है। अब तो AI लोगों की नौकरी भी छीनने लगा है।
तस्वीर, चैट और वीडियो में AI शामिल करने पर लगे हैं जुकरबर्ग
जुकरबर्ग ने कहा, "हम आने वाले समय में हम AI व्यक्तित्व विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो विभिन्न तरीकों से लोगों की मदद कर सकते हैं, लेकिन अभी हम तस्वीरों (क्रिएटिव इंस्टाग्राम फिल्टर और विज्ञापन) के साथ टेक्स्ट (व्हाट्सऐप और मैसेंजर में चैट) और वीडियो के साथ AI को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं।" AI की लड़ाई तब से ज्यादा तेज हुई है, जब से माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT बनाने वाले OpenAI में निवेश किया है।
ChatGPT करता है ये काम
ChatGPT (जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर) OpenAI द्वारा डेवलप किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट है। ChatGPT को OpenAI ने 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित इस चैटबॉट में इंसानों द्वारा लिखित किताबों, इंटरनेट या किसी अन्य माध्यम से उपलब्ध जानकारियों का एक विशाल डाटाबेस मौजूद है। ChatGPT इस डाटाबेस की मदद से आपके लिए वीडियो तैयार कर सकता है, आर्टिकल लिख सकता है और कठिन से कठिन सवालों का जवाब दे सकता है।