
व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट करने के लिए अब मिलेंगे दो दिन, मिला नया अपडेट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने लिए कंपनी कई दिलचस्प फीचर्स पर काम कर रही है और नए अपडेट्स लाती रहती है।
नए अपडेट के साथ मैसेजिंग ऐप ने ट्वीटर पर ऐलान किया है कि अब व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट करने के लिए दो दिन का समय मिलेगा। इसके पहले मैसेज को डिलीट करने की समयसीमा कम थी।
आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप मैसेज को कितने समय बाद डिलीट कर पाएंगे।
ऐलान
अब 60 घंटे में डिलीट कर पाएंगे व्हाट्सऐप मैसेज
व्हाट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐलान किया है कि मैसेजिंग ऐप किसी संदेश को भेजने के बाद उसे हटाने के लिए दो दिन और 12 घंटे का समय देगा। यानि, किसी मैसेज को भेजने के बाद उसे 60 घंटे के अंदर डिलीट कर सकते हैं।
इसके पहले व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को मैसेज डिलीट करने के लिए 68 मिनट और 16 सेकंड का समय देता है। इस समय सीमा के बाद व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट करने की अनुमति नहीं देता था।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा व्हाट्सऐप का ट्वीट
💭 Rethinking your message? Now you’ll have a little over 2 days to delete your messages from your chats after you hit send.
— WhatsApp (@WhatsApp) August 8, 2022
जानकारी
ऐपल ने मैसेज अनसेंड करने की समयसीमा को घटाया
एक तरफ व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए मैसेज डिलीट करने की समय सीमा को बढ़ाया है तो वहीं ऐपल आईमैसेज के साथ विपरीत दिशा में जा रहा है। मतलब, ऐपल ने टाइम लिमिट को कम कर दिया है।
iOS 16 के पहले बीटा वर्जन में यूजर्स के पास मैसेज अनसेंड करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता था, जो अब नए बीटा के साथ टाइम लिमिट को घटाकर दो मिनट का कर दिया है।
फायदा
देर से मिलती है नए फीचर्स की जानकारी
मेसेजिंग ऐप यूजर्स को अभी व्हाट्सऐप अपडेट्स में होने वाले बदलावों और नए फीचर्स की जानकारी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स या अन्य प्लेटफॉर्म्स से मिलती है।
इसके अलावा कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनकी जानकारी ना होने के चलते यूजर्स उन्हें इस्तेमाल नहीं करते हैं।
नए चैटबॉट के साथ यूजर्स को हर अपडेट का चेंजलॉग ऐप में ही दिख जाएगा। यह कंपनी की ओर से यूजर्स तक पहुंचने का आसान जरिया भी बन सकता है।
चैटबॉट
चैटबॉट देगा नए व्हाट्सऐप फीचर्स की जानकारी
सभी नए व्हाट्सऐप फीचर्स की जानकारी इकट्ठा करना और इन्हें इस्तेमाल करना आसान नहीं होता।
व्हाट्सऐप ने यह परेशानी दूर करने का तरीका खोज निकाला है और एक नया चैटबॉट टेस्ट कर रही है।
यह चैटबॉट ऐप का हिस्सा बनने वाले हर नए फीचर की जानकारी यूजर्स को देगा और उन्हें हर अपडेट के बाद ऐप में हुए बदलावों की जानकारी मिलेगी।
बता दें, टेलीग्राम और सिग्नल जैसी ऐप्स पर ऐसा विकल्प पहले ही मिलता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।