फेसबुक यूजर्स को उनकी ऑडियंस पर मिलेगा बेहतर कंट्रोल, हुआ नया बदलाव
मेटा ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसीज में कुछ बदलाव किए हैं, जो इसकी सेवाओं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लागू होंगे। कंपनी का कहना है कि इन बदलावों के साथ यूजर्स को उनकी ऑडियंस मैनेज करने और उन्हें दिखने वाले विज्ञापनों में बदलाव करने में मदद मिलेगी। मेटा ने बताया है कि इस पॉलिसी अपडेट के साथ कंपनी नए तरीके से यूजर्स का डाटा कलेक्ट, इस्तेमाल या शेयर नहीं कर रही। बता दें, नई पॉलिसी व्हाट्सऐप के लिए नहीं लागू होगी।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
एक ब्लॉग पोस्ट में मेटा ने लिखा है, 'आज से शुरू करते हुए मेटा नोटिफिकेशंस रोलआउट कर रही है, जिनमें लोगों को बताया जा रहा है कि हम प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट कर रहे हैं, जिसे पहले डाटा पॉलिसी के नाम से जाना जाता था।' कंपनी ने लिखा, 'यूजर्स और प्राइवेसी एक्सपर्ट्स से मिले फीडबैक के आधार पर हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी दोबारा तैयार की है, जिससे इसे समझना आसान हो और हमारे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की जानकारी लोगों को मिल सके।'
पोस्ट की ऑडियंस तय करना होगा आसान
मेटा ने यह भी बताया है कि बदलाव के साथ नई सेटिंग्स रोलआउट होंगी, जिससे यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनकी फेसबुक पोस्ट्स कौन देख सकता है। इस तरह वे अपनी फ्यूचर पोस्ट की ऑडियंस में बदलाव किए बगैर किसी पोस्ट की प्राइवेसी में बदलाव कर सकेंगे। अभी अगर आपने कोई पब्लिक पोस्ट की, तो अगली पोस्ट अपने आप पब्लिक हो जाती है। नए बदलाव के बाद ऐसा नहीं होगा और हर पोस्ट के लिए अलग ऑडियंस चुनना आसान होगा।
ऐसे कर पाएंगे अपनी ऑडियंस का चुनाव
फेसबुक ओपेन करने के बाद टॉप राइट में जाएं और सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां प्राइवेसी ऑप्शन पर जाने के बाद आपको ऐक्टिविटी फीड में आपको यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि आपके पोस्ट्स कौन देख सकता है। यहां 'एडिट' पर क्लिक करें। आप ड्रॉपडाउन मेन्यू से वह ऑडियंस चुन सकते हैं, जिसके साथ पोस्ट शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद नई ऑडियंस आपकी पोस्ट के लिए सेव हो जाएगी।
मैनेज कर पाएंगे फीड में दिखने वाले विज्ञापन
पोस्ट ऑडियंस के अलावा फेसबुक यूजर्स को उनकी फीड में दिखने वाले विज्ञापन मैनेज करने का नया विकल्प भी दिया जाएगा। सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि इस इसने 'विज्ञापन के विषयों और इससे जुड़े कैटेगरीज वाले कंट्रोल्स एकसाथ दिखाना शुरू कर दिया है, जिन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐक्सेस किया जा सकेगा।' इस तरह यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि वे किस तरह के विज्ञापन देखना चाहते हैं और कौन से नहीं।
भारतीय यूजर्स के पास पॉलिसी स्वीकार ना करने का विकल्प
मेटा की सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखने के लिए दुनियाभर में यूजर्स के लिए नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करना अनिवार्य है, लेकिन भारत में यह बात लागू नहीं होती। कंपनी ने कहा है कि भारतीय यूजर्स को नई पॉलिसी अस्वीकार करने का विकल्प दिया जाएगा और ऐसा करने पर उन्हें मिलने वाली मौजूदा सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। यानी कि आप पॉलिसी से जुड़ा नोटिफिकेशन मिलने पर इसे अस्वीकार कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पहले डाटा पॉलिसी कहे जाने वाले नियमों को अब प्राइवेसी पॉलिसी कहा जा रहा है। 26 जुलाई, 2022 से लागू होने जा रही नई पॉलिसी बताएगी कि कंपनी यूजर्स का डाटा कब और क्यों जुटाती या इस्तेमाल करती है।