
वीवो V23e 5G और वीवो Y21T 4G की कीमतों में कटौती, जानिए नए दाम
क्या है खबर?
वीवो कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन वीवो V23e 5G और वीवो Y21T 4G की कीमत में कटौती की है। यह ऐलान वीवो इंडिया के CEO जेरोम चेन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।
अगर आप कोई नया 5G बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वीवो V23e 5G एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर 4G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वीवो Y21T 4G खरीद सकते है।
आइए जानें, क्या होगी नई कीमत।
जानकारी
कटौती के बाद 1,000 रुपये सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन
वीवो इंडिया के CEO जेरोम चेन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। इनके मुताबिक, वीवो V23e 5G और वीवो Y21T 4G की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की जा रही है। कटौती के बाद स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकेंगे।
स्पेसिफिकेशन
वीवो V23e 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
वीवो V23e 5G में 6.44 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध है।
यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, आठ मेगापिक्सलका अल्ट्रा-वाइड शूटर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा है।
स्पेसिफिकेशन
वीवो Y21T 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
वीवो Y21T 4G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ इनसेल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोन में पीछे की तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा, दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत
क्या होगी वीवो V23e 5G और वीवो Y21T 4G की नई कीमत?
वीवो V23e 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। 1,000 रुपये की छूट मिलने के बाद इस स्मार्टफोन की नई कीमत 24,999 रुपये हो जाएगी।
वहीं, वीवो Y21T 4G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। 1,000 रुपये की छूट मिलने के बाद इस स्मार्टफोन की नई कीमत 15,499,रुपये हो जाएगी।
इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
फेसबुक पोस्ट
ये रहा वीवो इंडिया का फेसबुक पोस्ट
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।