व्हाट्सऐप में मिलने वाला है क्विक रिऐक्शंस फीचर, स्टेटस पर दे सकेंगे प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पिछले कई महीनों से एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स मेसेजेस का रिप्लाई दिए बिना उनपर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
इस फीचर को क्विक रिऐक्शंस नाम दिया गया है और ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्टेटस अपडेट्स के लिए यह फीचर दिखा है।
मेटा की ओनरशिप वाले दूसरे प्लेटफॉर्म्स (जैसे- इंस्टाग्राम और मेसेंजर) में ऐसा फीचर पहले ही मिल रहा है।
सामने आया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स आठ इमोजीस में से चुन पाएंगे।
रिपोर्ट
लेटेस्ट बीटा वर्जन में दिखा फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि क्विक रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स किसी स्टेटस अपडेट पर अपनी प्रतिक्रिया आसानी से दे पाएंगे।
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप यूजर्स को किसी मेसेज पर आठ इमोजीस में से एक की मदद से प्रतिक्रिया देने का विकल्प देगी।
बता दें, ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन 2.22.10.13 और डेस्कटॉप पर बीटा वर्जन 2.2216.2 टेस्ट कर रही है।
इमोजीस
इन इमोजीस की मदद से दे पाएंगे प्रतिक्रिया
क्विक रिऐक्शंस टू स्टेटस और स्टोरी अपडेट फीचर आठ इमोजीस में से प्रतिक्रिया चुनने देगा।
इन इमोजीस में स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, फेस विद ओपेन माउथ, क्राइंग फेस, पर्सन विद फोल्डेड हैंड्स, क्लैपिंग हैंड्स, पार्टी पॉपर और हंड्रेड पॉइंट्स शामिल हैं।
यूजर्स इन क्विक रिऐक्शंस को कस्टमाइज कर पाएंगे या इनमें मिलने वाले इमोजीस में बदलाव कर सकेंगे या नहीं, अब तक साफ नहीं है।
इंतजार
अंडर डिवेलपमेंट है नया व्हाट्सऐप फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है और टेस्टिंग के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।
क्विक रिऐक्शंस टू स्टेटस फीचर इंस्टाग्राम और मेसेंजर पर पहले ही मिल रहा है।
दोनों ऐप्स में यूजर्स स्टोरी में शेयर किए गए कंटेंट पर प्रतिक्रिया देने के लिए इनकी मदद ले सकते हैं।
साफ है कि व्हाट्सऐप पर भी ऐसा ही फीचर देते हुए मेटा सभी ऐप्स में लगभग एक जैसा अनुभव देने की कोशिश कर रही है।
रिऐक्शंस
मेसेज रिऐक्शंस फीचर भी दे रही है ऐप
मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रेरित मेसेज रिऐक्शंस फीचर भी जल्द मिलेगा।
पहले ग्रुप में भेजे गए किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया देने के लिए यूजर्स को अलग-अलग मेसेज भेजने पड़ते थे।
नए फीचर के साथ वे किसी मेसेज पर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया दे सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को चुनिंदा इमोजीस का विकल्प मिल सकता है।
ऐसा मेसेज के साथ दिए गए इमोजी विकल्प पर टैप कर किया जा सकेगा।
फाइल साइज
मिलने वाला है बड़ी फाइल्स शेयर करने का विकल्प
प्लेटफॉर्म फाइल शेयरिंग साइज लिमिट भी बढ़ाने जा रहा है और अब यूजर्स 2GB तक साइज वाली फाइल्स शेयर कर पाएंगे।
कंपनी का दावा है कि इस बदलाव के साथ किसी प्रोजेक्ट पर मिलकर काम कर रहे यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग आसान होगी।
हालांकि, फाइल्स के फॉरमेट से जुड़ी जानकारी इसके रोलआउट के वक्त दी जाएगी।
बता दें, अभी यूजर्स को व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में केवल 100MB तक साइज वाली फाइल्स भेजने का विकल्प मिलता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।