खत्म होगा आईपैड यूजर्स का इंतजार, जल्द लॉन्च हो सकता है व्हाट्सऐप का आईपैड वर्जन
क्या है खबर?
लंबे वक्त से आईपैड यूजर्स अलग व्हाट्सऐप वर्जन की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब तक आईपैडOS के लिए व्हाट्सऐप वर्जन रिलीज नहीं किया गया है।
कई बार व्हाट्सऐप की ओर से आईपैड ऐप टेस्टिंग की बात सामने जरूर आई है। हालांकि, हर बार टेस्टिंग फाइनल वर्जन तक नहीं पहुंच पाती।
अब संकेत मिले हैं कि मल्टी-डिवाइस 2.0 के साथ व्हाट्सऐप आईपैड यूजर्स के लिए जल्द नई ऐप लॉन्च करेगा।
रिपोर्ट
सामने आया नई ऐप का स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए बदलाव का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "मल्टी-डिवाइस 2.0 के साथ आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप यूजर्स एक्सट्रा मोबाइल फोन या टैबलेट पर एक ही अकाउंट इस्तेमाल कर पाएंगे।"
अब तक साफ नहीं हुआ है कि व्हाट्सऐप फॉर आईपैड में डेस्कटॉप वर्जन की तरह फीचर्स मिलेंगे, या फिर इसका इंटरफेस फोन वर्जन जैसा होगा।
जरूरत
टैबलेट के लिए ऑप्टिमाइज्ड नहीं है व्हाट्सऐप
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अभी टैबलेट्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड नहीं है।
हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि इसे टैबलेट्स में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
यूजर्स व्हाट्सऐप का मोबाइल वर्जन बड़ी स्क्रीन पर डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉयड टैबलेट पर गूगल प्ले स्टोर ऐसा विकल्प यूजर्स को देता है, लेकिन आईपैड लिस्टिंग में व्हाट्सऐप नहीं दिखता।
आईपैड के अलावा व्हाट्सऐप मैकOS के लिए एक डेडिकेटेड ऐप वर्जन पर भी काम कर रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेसेजिंग ऐप मार्केट में मेटा फैमिली की ऐप्स मेसेंजर और व्हाट्सऐप का शेयर सबसे ज्यादा है। अभी मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
अपग्रेड
मौजूदा मल्टी-डिवाइस फीचर को मिलेगा अपग्रेड
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर दे रहा है और यूजर्स को कई डिवाइसेज में एक ही नंबर से लॉगिन का विकल्प मिल रहा है।
नया बदलाव इस फीचर के अपग्रेड के तौर पर रिलीज किया जा सकता है और इसका नाम मल्टी-डिवाइस 2.0 सामने आया है।
बता दें, इस बदलाव के साथ प्राइमरी व्हाट्सऐप अकाउंट किसी ऐपल आईपैड में होने पर भी यूजर्स मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे।
अनिवार्यता
अभी केवल एक मोबाइल डिवाइस पर लॉगिन
व्हाट्सऐप यूजर्स एक नंबर से केवल एक स्मार्टफोन (एंड्रॉयड या iOS) में लॉगिन कर सकते हैं।
दूसरे मोबाइल डिवाइस पर उस नंबर से लॉगिन करने पर अपने आप पहले डिवाइस से यूजर लॉग-आउट हो जाता है।
ऐसे में एक से ज्यादा फोन रखने वाले यूजर्स केवल एक ही फोन से व्हाट्सऐप चैटिंग कर सकते हैं।
नया मल्टी-डिवाइस 2.0 फीचर उनका चैटिंग अनुभव आसान और बेहतर बना देगा और उन्हें प्राइमरी डिवाइस हर वक्त साथ नहीं रखना पड़ेगा।
सीमा
आईपैड पर नहीं मिलता फुल-फ्लेज्ड अनुभव
मेटा की ओनरशिप वाला व्हाट्सऐप आईपैड पर फुल-फ्लेज्ड ऐप के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
इस तरह यूजर्स को फुलस्क्रीन अनुभव नहीं मिलता और वे बड़ी स्क्रीन पर अच्छे से व्हाट्सऐप नहीं चला पाते।
वेब पर व्हाट्सऐप ऐक्सेस करने वालों को मोबाइल ऐप में मिलने वाले लगभग सभी विकल्प दिखते हैं।
आईपैड यूजर्स लंबे वक्त से अलग ऐप की मांग करते रहे हैं और इस बार उनका इंतजार खत्म हो सकता है।