Page Loader
स्पेस-X अंतरिक्ष में भेजेगी नासा का नया कॉम्पटन स्पेस टेलीस्कोप, करेगा यह काम 
स्पेस-X अंतरिक्ष में भेजेगी नासा का नया कॉम्पटन स्पेस टेलीस्कोप (तस्वीर: नासा)

स्पेस-X अंतरिक्ष में भेजेगी नासा का नया कॉम्पटन स्पेस टेलीस्कोप, करेगा यह काम 

Jul 04, 2024
07:30 pm

क्या है खबर?

नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X को एक और मिशन लॉन्च करने के लिए चुना है। इस मिशन के तहत स्पेस-X नासा के कॉम्पटन स्पेक्ट्रोमीटर और इमेजर (COSI) को अपने शक्तिशाली फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च करेगी, जो एक टेलिस्कोप है। प्रोजेक्ट के लिए नासा मस्क की कंपनी को 6.9 करोड़ डॉलर (लगभग 576 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी। इसे अगस्त, 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।

काम

क्या काम करेगा यह टेलिस्कोप?

यह टेलिस्कोप आकाशगंगा और उससे आगे की जगहों पर नरम गामा किरणों और उनके स्रोतों का पता लगाएगा। नासा ने कहा है कि उसका वाइड-फील्ड गामा-रे टेलीस्कोप आकाशगंगा मिल्की वे और उससे आगे की ऊर्जा संबंधी घटनाओं का पता लगाएगा। ऊर्जा संबंधी इन घटनाओं में किसी पदार्थ का निर्माण, विनाश और तारों के जीवन का अंतिम चरण शामिल है। नासा का यह टेलिस्कोप मिल्की वे के रहस्यों का भी खुलासा करेगा।

काम

पहले 2025 में लॉन्च होने वाला था मिशन

अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि COSI के अध्ययन से पता लगाया जा सकेगा कि आकाशगंगा में रासायनिक तत्वों का निर्माण कहां हुआ था। बता दें कि इस मिशन के अंतर्गत 2016 में इस पेलोड को एक बड़े गुब्बारे पर लॉन्च किया गया था। फिर इसको अपग्रेड किया गया और अब 2027 में इसके अंतरिक्ष में लॉन्च होने की संभावना है। पहले इसे 2025 में लॉन्च किए जाने का अनुमान लगाया गया था।