Page Loader
स्पेस-X की मदद से अमेजन अंतरिक्ष में भेजेगी सैटेलाइट, 2025 में होगा लॉन्च
कुइपर सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए अमेजन, स्पेस-X से मदद लेगी (तस्वीर: अमेजन)

स्पेस-X की मदद से अमेजन अंतरिक्ष में भेजेगी सैटेलाइट, 2025 में होगा लॉन्च

Dec 02, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

अमेजन ने इसी साल अक्टूबर में अपने पहले टेस्ट इंटरनेट सैटेलाइट कुइपरसैट-1 और कुइपरसैट-2 को लॉन्च किया था। कंपनी 2025 में कई इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च करने वाली है, जिसके लिए वह अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक स्पेस-X की मदद लेगी। अमेजन ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को घोषणा की है कि वह 2025 से शुरू होने वाले कुइपर सैटेलाइट के 3 लॉन्च के लिए स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट का उपयोग करेगी।

प्रोजेक्ट

क्या है कुइपर प्रोजेक्ट?

अमेजन का कुइपर प्रोजेक्ट एक सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस है, जिसके तहत कंपनी दुनिया भर में लोगों को सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन का कुइपर सैटेलाइट ग्राहकों को 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगा। यह एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के स्टारलिंक सैटेलाइट के समान ही काम करेगा, जो अब तक 5,000 से अधिक स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च कर चुकी है।

संख्या

3,236 इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च करना चाहती है कंपनी 

अमेजन ने अगले कुछ सालों में 3,236 इंटरनेट सैटेलाइट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह 2024 की पहली छमाही में ज्यादातर कुइपर सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में तैनात करने की योजना बना रही है। सैटेलाइटों को स्पेस-X के साथ-साथ ULA, एरियनस्पेस और जेफ बेजोस के नेतृत्व वाले ब्लू ओरिजिन के विभिन्न रॉकेटों से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। कुइपर इंटरनेट सैटेलाइट पहले टेस्ट में इंटरनेट से जुड़ने और दो-तरफा वीडियो कॉल करने में कामयाब रहा।