स्पेस-X ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे, कुल 4,900 से अधिक हुए
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने आज (7 दिसंबर) स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च किया।
कंपनी ने फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से आज सुबह करीब 10:37 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से 23 स्टारलिंक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा।
रॉकेट सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के 8.5 मिनट बाद अटलांटिक महासागर में तैनात ड्रोनशिप पर लैंड करके पृथ्वी पर वापस लौट आई।
मिशन
इस साल 90 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च कर चुकी है कंपनी
आज के लॉन्च को मिलाकर स्पेस-X इस साल कुल 90 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च कर चुकी है।
कंपनी इस साल कुल 100 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च करना चाहती है और 2024 में कंपनी ने 144 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।
इस साल लॉन्च होने वाले ऑर्बिटल मिशन में से 60 प्रतिशत स्टारलिंक सेवाओं के विस्तार पर ही केंद्रित हैं।
बता दें, स्पेस-X भारत में भी स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाओं को शुरू करने की योजना बना रही है।
सक्रिय
वर्तमान में 4,900 स्टारलिंक सैटेलाइट्स सक्रिय
स्पेस-X अब तक 5,000 से अधिक स्टारलिंक सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुकी है, जिनमें से लगभग 4,900 सैटेलाइट्स वर्तमान में काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के पास 12,000 सैटेलाइट्स तैनात करने की मंजूरी है और उसने 30,000 अतिरिक्त सैटेलाइट्स को लॉन्च करने की अनुमति के लिए आवेदन किया हुआ है।
कंपनी इन सैटेलाइट्स के जरिए दुनिया के दूरगामी हिस्सों में लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराती है।