
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने खोजी 2 दुर्लभ आकाशगंगाए, दोनों हो रही एक दूसरे में विलीन
क्या है खबर?
अंतरिक्ष के वैज्ञानिकों ने दुर्लभ आकाशगंगाओं की खोज की है।
रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने ऐसी 2 आकाशगंगाओं का पता लगाया है, जो आपस में विलय हो रही हैं। हालांकि, यह घटना बिग बैंग के 90 करोड़ वर्ष बाद की है।
विलय की प्रक्रिया में सब धुल या अन्य कण क्वासर-सुपरमैसिव ब्लैक होल में समां रहे हैं।
साइंसअलर्ट द्वारा आज (18 जून) जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि यह वैज्ञानिकों द्वारा पाया गया पहला टकराने वाला क्वासर जोड़ा है।
क्वासर
क्या होता है क्वासर?
वैज्ञानिकों का मानना है कि क्वासर तब बनते हैं जब 2 आकाशगंगाएं आपसे में विलीन होती हैं। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके परिणामस्वरूप आकाशगंगा के केंद्र में उच्च सांद्रता होती है।
क्वासर ब्रह्मांड की सबसे चमकीली वस्तुओं में से एक हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दो धधकते क्वासरों की खोज दुर्लभ है।
यह खोज तब हुई जब तस्वीरों की स्क्रीनिंग करते समय वैज्ञानिकों ने एक दूसरे के बगल में 2 समान और बेहद लाल प्रकाश को देखा।
पुष्टि
पहली बार हुई है क्वासर की पुष्टि
जापान के एहिमे विश्वविद्यालय के खगोलशास्त्री योशिकी मात्सुओका ने कहा है कि आपसे में विलय करने वाले क्वासरों के अस्तित्व का अनुमान लंबे समय से लगाया जा रहा था। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है जब अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने क्वासर की पुष्टि की है।
वैज्ञानिकों ने पाया कि आकाशगंगाओं से उत्सर्जित प्रकाश का महत्वपूर्ण हिस्सा तारा बनने से है और गैस का एक पुल उन्हें जोड़ता है, जिससे पता चलता है कि दोनों विलय की प्रक्रिया में हैं।