नासा के वोयाजर 1 अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी, पृथ्वी पर नहीं मिल रहा सही मैसेज
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा का वोयाजर 1 अंतरिक्ष यान इस समय तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है, जिसके कारण पृथ्वी पर वैज्ञानिकों को उससे सही जानकारी नहीं मिल रही है।
नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) में काम करने वाली वोयाजर इंटरस्टेलर मिशन की प्रोजेक्ट मैनेजर सुजैन डोड नहीं बताया है कि अंतरिक्ष यान ने ठीक तरह से बात करना बंद कर दिया है और यह एक गंभीर समस्या है।
समस्या
अंतरिक्ष यान बाइनरी कोड में नहीं भेज रहा मैसेज
वोयाजर 1 आमतौर पर बाइनरी कोड में पृथ्वी पर मैसेज भेजता है, लेकिन इस समय वह बाइनरी कोड में मैसेज भेजने के बजाय केवल 1s और 0s को वैकल्पिक रूप में वापस भेज रहा।
वैज्ञानिकों ने इसके सेटिंग्स को रिसेट करने के लिए सामान्य तरीकों का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। नवंबर के मध्य से ही अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर ऐसे मैसेज भेज रहा है जिनका कोई मतलब नहीं है।
वजह
क्या हो सकती है दिक्कत?
वोयाजर 1 वर्तमान में पृथ्वी से 15 अरब मील से अधिक दूर है, लेकिन अपने उपकरण के कारण यह अभी भी सक्रिय रूप से चल रहा है।
सही मैसेज नहीं भेज पाने के कारण को लेकर वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसके ऑनबोर्ड कंप्यूटर में कोई समस्या है, जो डाटा लेता और उसे पृथ्वी पर वापस भेजने के लिए पैकेज करता है।
सौरमंडल का अध्ययन करने के लिए नासा ने 1977 में वोयाजर 1 अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया था।