Page Loader
मूनशॉट AI ने लॉन्च किया ओपन-सोर्स मॉडल, बाजार में स्थिति मजबूत करने की योजना 
मूनशॉट AI ने ओपन-सोर्स मॉडल लॉन्च किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मूनशॉट AI ने लॉन्च किया ओपन-सोर्स मॉडल, बाजार में स्थिति मजबूत करने की योजना 

Jul 12, 2025
01:15 pm

क्या है खबर?

चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप मूनशॉट AI ने एक नया ओपन-सोर्स मॉडल लॉन्च किया है। यह प्रतिस्पर्धी घरेलू बाजार में अपनी स्थिति फिर से हासिल करने की कवायद है। किमी K2 नामक इस मॉडल में उन्नत कोडिंग क्षमताएं हैं और यह सामान्य एजेंट कार्यों और टूल एकीकरण में उत्कृष्ट है, जिससे यह जटिल कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से हल कर सकता है। कंपनी का दावा किया कि यह मॉडल डीपसीक के V3 और एंथ्रोपिक के मॉडल्स को टक्कर देगा।

ओपन-सोर्स 

दूसरी कंपनियों का अनुसरण कर रही मूनशॉट

यह लॉन्च चीनी कंपनियों की ओर से AI मॉडल्स को ओपन-सोर्स करने के चलन का अनुसरण करती है, जो OpenAI और गूगल जैसी अमेरिकी टेक दिग्गजों के विपरीत है, जो अपने सबसे उन्नत AI मॉडल्स को मालिकाना हक में रखते हैं। मेटा प्लेटफॉर्म्स सहित कुछ अमेरिकी फर्मों ने भी ओपन-सोर्स मॉडल्स जारी किए हैं। ओपन-सोर्सिंग से डेवलपर्स को अपनी तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और डेवलपर समुदायों के साथ-साथ अपने वैश्विक प्रभाव का विस्तार करने का अवसर मिलता है।

कारण 

इस कारण कंपनी ने उतारा ओपन-सोर्स मॉडल

2023 में सिंघुआ विश्वविद्यालय के स्नातक यांग झिलिन द्वारा स्थापित मूनशॉट चीन के प्रमुख AI स्टार्टअप्स में से एक है। कंपनी को 2024 में प्रसिद्धि तब मिली, जब यूजर्स इसकी लॉन्ग-टेस्ट एनालिसिस क्षमताओं और AI सर्च कार्यों के लिए इसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। डीपसीक के मॉडल आने के बाद इसकी स्थिति में गिरावट आई है, जो अब ओपन-सोर्स मॉडल के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। डीपसीक, अलीबाबा, टेनसेंट और बायडू भी ओपन-सोर्स मॉडल पेश करती हैं।