
फॉक्सकॉन भारत में शुरू करेगी आईफोन 17 का ट्रायल उत्पादन, पार्ट्स का आयात शुरू
क्या है खबर?
फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन 17 के निर्माण करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कुछ जरूरी पुर्जों का चीन से आयात शुरू कर दिया है। कस्टम्स डाटा से यह जानकारी मिली है। जानकारों का कहना है कि अभी जो पार्ट्स आए हैं, वे शायद ट्रायल प्रोडक्शन के लिए हैं। अभी यह देखा जा रहा है कि सब कुछ ठीक से काम कर रहा है या नहीं, क्योंकि अभी पार्ट्स की मात्रा पुराने मॉडल्स के मुकाबले बहुत कम है।
आयात
कंपनी ने मंगवाए ये पार्ट्स
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने से ही कई तरह के पार्ट्स जैसे- डिस्प्ले, कवर ग्लास, मैकेनिकल हाउसिंग और कैमरा मॉड्यूल भारत आने लगे हैं। कंपनी ने जून में चीन से जो पार्ट्स मंगाए, उनमें से लगभग 10 फीसदी आईफोन 17 के थे, जबकि बाकी पार्ट्स आईफोन 14 और आईफोन 16 के लिए थे। ऐपल को उम्मीद है कि त्योहारों के सीजन में भारत में इन मॉडल्स की ज्यादा बिक्री होगी।
उत्पादन
इसी महीने शुरू हो सकता है ट्रायल प्रोडक्शन
सूत्रों का कहना है कि ट्रायल प्रोडक्शन इस महीने शुरू हो जाएगा, वहीं बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। आईफोन 17 को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल की योजना है कि आईफोन 17 को भारत और चीन में एक साथ बनाया जाए। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने चीन से आने वाले सामान पर ज्यादा टैक्स लगा दिया है। इस वजह से ऐपल को यह कदम उठाना पड़ रहा है।