
रोनित रॉय ने 6 महीने बाद किया खुलासा, बोले- करीना कपूर पर भी हुआ था हमला
क्या है खबर?
सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी की आधी रात को एक शख्स घुसा, जिसने उन पर चाकू से कई बार हमला किया। अभिनेता बुरी तरह चोटिल हो गए और उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। राजनीतिक गलियारों में भी इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब घटना के 6 महीने बाद अभिनेता रोनित रॉय ने खुलासा किया कि सैफ की पत्नी करीना कपूर पर भी हमला हुआ था।
खुलासा
करीना की कार पर हुआ था हमला
हमले के बाद पटौदी परिवार ने अपनी सुरक्षा एजेंसी बदल दी थी। रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सब कुछ संभालने के लिए नियुक्त किया गया था। हिंदी रश को दिए हालिया इंटरव्यू में रोनित ने कहा, "सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वो घर लौट रहे थे, तो मीडिया और भीड़ काफी ज्यादा थी। इसी दौरान जब करीना भी अस्पताल से निकलकर घर जा रही थीं तो उनकी कार पर हमला हुआ था।"
डर
हमले से घबरा गई थीं करीना
रोनित ने कहा, "इस हमले से करीना काफी डर गई थीं। दरअसल, मीडिया भी आस-पास थी। लोग भी बहुत पास आ गए थे और उनकी कार थोड़ी हिल गई थी। तभी उन्होंने मुझसे सैफ को घर ले जाने के लिए कहा, इसलिए मैं उन्हें लेने गया। जब वह घर पहुंचे तो हमारी सिक्योरिटी एजेंसी पहले से ही तैनात थी और हमें पुलिस का भी पूरा समर्थन मिला।अब सब ठीक है।"
व्यवस्था
सैफ-करीना के घर में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
रोनित ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि करीना और सैफ पर हुए हमले के बाद उन्होंने उनके बांद्रा स्थित घर की रेकी की थी और पाया कि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने घर में सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसकी सलाह सैफ को दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। सैफ-करीना के घर में सुरक्षा की भारी कमी को देख रोहित हैरान थे।
कारण
रोनित ने क्यों शुरू की सुरक्षा एजेंसी?
रोनित ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने खुद की सुरक्षा एजेंसी शुरू की। वह बोले, "मेरे एक दोस्त की बहुत बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी है। उन्होंने मुझे सुझाव दिया था। मैंने कहा कि मुझे तो कुछ आता नहीं। वो बोले कि जो नहीं आता, वो तो तुम सीख जाओगे। चाहे तेरी पिक्चरें नहीं चल रही हैं, लेकिन तू रोनित रॉय है। तू ब्रांड है और ये तेरे से कोई नहीं छीन सकता। और उससे ही सीखा और ये शुरू हुआ।"