बच्चों को माता-पिता का नजरिया समझा रहा चीन का ऑनलाइन गेम 'चाइनीज पेरेंट्स'
ऑनलाइन और वीडियो गेम से अपने बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण माता-पिता अक्सर चिंतित रहते हैं। लेकिन अब एक ऐसा ऑनलाइन गेम आया है जो युवाओं को अपने बचपन को अपने माता-पिता के नजरिए से देखने में मदद कर रहा है। इस गेम का नाम 'चाइनीज पेरेंट्स' है और यह चीन में तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। इस गेम में यूजर्स को असली मां-बाप की तरह अपने डिजिटल बच्चे का पालन-पोषण करना होता है।
ऑनलाइन बहस का मुद्दा बना गेम
'चाइनीज पेरेंट्स' में खिलाड़ियों का मिशन एक बच्चे के पैदा होने से लेकर कॉलेज तक देखभाल करने का होता है। सितंबर में रिलीज होने के बाद से ही चीन में यह गेम तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। हालांकि, अभी तक इसके कुल डाउनलोड के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है। लेकिन यह ऑनलाइन बहस का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है और इसे अब तक हजारों रिव्यूज मिल चुके हैं।
बच्चे समझ रहे माता-पिता का नजरिया
गेम का निर्माण करने वाले मोयुवान गेम्स नामक स्टूडियो के संस्थापक यांग जी यिलांग को इसके अंग्रेजी वर्जन के इसी साल आने की उम्मीद है। गेम के रिव्यू में फैंस ने लिखा है कि गेम के जरिए वह अपने माता-पिता के नजरिए को समझ सके और उनके आंसू आ गए। एक यूजर ने कहा, "जब मैंने गेम खेला और अपने डिजिटल बेटे के बेहतर भविष्य के लिए पॉइंट अर्जित किए तो मैं अपने माता-पिता को बेहतर तरीके से समझने लगा।"
48 राउंड का है गेम
गेम में संतान पालने का लगभग यह अनुभव मौजूद है। इसमें खिलाड़ी अपने बच्चे को करियर संबंधी सलाह से लेकर उनकी पहली डेट तक सबकुछ मौजूद है। गेम में डिजिटल बच्चे की जिंदगी को 48 राउंड में बांटा गया है। हर राउंड में तैराकी, लेखन, पियानो सीखने संबंधित कोर्स हैं। गेम में बच्चे के लिए आइसक्रीम, खिलौने आदि गिफ्ट भी खरीदे जा सकते हैं। यही नहीं, इसमें अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा से बातचीत करने संबंधी किताब भी है।
मनोवैज्ञानिक दबाव के बारे में भी बताता है गेम
स्क्रीन पर मौजूद एक पट्टी बच्चे पर पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक दबाव के बारे में बताती है। बच्चे का फाइनल स्कोर यह तय करता है कि वह अंत में घर छोड़ने के बाद उसका क्या होगा। गेम में 200 कॉलेज हैं। पहले गेम में केवल बेटे के पालन का विकल्प था। लेकिन अब बेटा और बेटी में से चुनाव किया जा सकता है। यांग का कहना है कि खिलाड़ियों को माता-पिता का रोल देकर वह उन्हें उनका नजरिया समझाना चाहते हैं।