Page Loader
अलीबाबा ने लॉन्च किया अपना नया AI मॉडल, डीपसीक और OpenAI को मिलेगी टक्कर
अलीबाबा ने लॉन्च किया अपना नया AI मॉडल

अलीबाबा ने लॉन्च किया अपना नया AI मॉडल, डीपसीक और OpenAI को मिलेगी टक्कर

Jan 29, 2025
05:25 pm

क्या है खबर?

चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल क्वेन 2.5 का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसे क्वेन 2.5-मैक्स नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह डीपसीक के डीपसीक-V3 और OpenAI के GPT-4o जैसे AI मॉडल से बेहतर प्रदर्शन करता है। इस घोषणा के बाद चीन में AI तकनीकी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। डीपसीक-V3 के बाद अन्य कंपनियों ने अपने AI मॉडल को अपडेट किया, जिससे अलीबाबा को इस दिशा में कदम उठानी पड़ी।

क्षमता

ये काम करने में सक्षम है क्वेन 2.5-मैक्स? 

अलीबाबा का नया चैटबॉट क्वेन 2.5-मैक्स कई काम करने में सक्षम है। यह सामान्य बातें करने के साथ-साथ मुश्किल सवालों का जवाब भी अच्छे से देता है। कंपनी का कहना है कि यह GPT-4o और डीपसीक-V3 जैसे मॉडल से बेहतर है। यह ग्राहकों की मदद, जानकारी देने और टेक्स्ट लिखने के काम में बहुत अच्छा है। इसके अलावा, यह अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकता है और व्यापार में फैसले लेने में भी मदद करता है।

प्रतिस्पर्धा 

डीपसीक की सफलता और प्रतिस्पर्धा 

डीपसीक के AI मॉडल ने पिछले कुछ महीनों में अद्भुत सफलता प्राप्त की, जिससे कई घरेलू और विदेशी कंपनियों पर दबाव बढ़ा। टिक-टॉक के मालिक बाइटडांस ने अपने AI मॉडल को अपडेट किया और दावा किया कि उनका मॉडल OpenAI के o1 से बेहतर प्रदर्शन करता है। डीपसीक-R1 मॉडल ने सिलिकॉन वैली में हलचल मचाई और विदेशी कंपनियों के खर्चीले AI योजनाओं पर सवाल उठाए, जिससे प्रतिस्पर्धा और तीव्र हो गई।

सीमाएं

डीपसीक के संस्थापक ने क्या कहा?

डीपसीक के संस्थापक लियांग वेनफेंग ने कहा कि उनका उद्देश्य आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) प्राप्त करना है, जो मानवों से आगे निकल जाए। उन्होंने बड़ी कंपनियों की संरचनाओं को आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास निरंतर नवाचार के लिए आवश्यक लचीलापन नहीं है। डीपसीक की छोटी, युवा टीम को लचीली कार्यशैली के कारण ज्यादा सफलता मिल सकती है, जबकि बड़ी कंपनियों में उच्च लागत और जटिल प्रबंधन समस्याएं होती हैं।