जियो ने दिलाई बड़ी उपलब्धि, मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-100 थिंकर्स में हुए शामिल
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को अमेरिका की जानी-मानी पत्रिका 'फॉरेन पॉलिसी' ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है। इस रैंकिंग में अंबानी के अलावा अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा, अमेजन CEO जेफ बेजोस और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा परिषद (IMF) की प्रमुख क्रिस्टीना लगार्ड शामिल हैं। पत्रिका ने अभी तक इस पूरी लिस्ट में से कुछ नाम घोषित किए हैं। यह पूरी लिस्ट 22 जनवरी को सामने आएगी।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी
पत्रिका ने लिखा है कि साल 2018 में अंबानी $44.3 अरब की संपत्ति के साथ चीन के जैक मा को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर आदमी बने थे। अंबानी ने तेल, गैस, रिटेल मार्केट और टेलीकॉम सेक्टर से यह संपत्ति कमाई है। बता दें कि मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम के क्षेत्र में जियो लाकर क्रांति ला दी थी। मौजूदा समय में जियो सबसे ज्यादा ग्राहकों के साथ भारत की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है।
गूगल और फेसबुक को टक्कर देंगे अंबानी
पत्रिका ने कहा कि जियो की शुरुआत के बाद छह माह तक फ्री डाटा और वॉइस सेवा की पेशकश कर उन्होंने 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़े और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में स्मार्टफोन इंटरनेट के जरिए क्रांति ला दी। पत्रिका ने कहा कि अंबानी की योजना अपने डिजिटल स्पेस का इस्तेमाल करते हुए कंटेट और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट बेचना और गूगल और फेसबुक को टक्कर देना है।
अंबानी के साथ ये नाम शामिल
फॉरेन पॉलिसी ने कहा कि 2019 में उसके ग्लोबल थिंकर्स की सूची को दस साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए उसने इस बार इस लिस्ट को दस अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है। अंबानी को तकनीक से जुड़ी 10 शीर्ष शख्सियतों में स्थान दिया गया है। इस कैटेगरी में अंबानी के साथ 'सेपियंसः ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ हुमन काइंड' के लेखक युवल नोआह हरारी और सिनोवेशन वेंचर के संस्थापक और लेखक काई-फु ली शामिल हैं।
अंबानी के अलावा ये भारतीय शामिल
इस लिस्ट में अंबानी के अलावा भारतीय मूल के फरीद जकारिया और अमिताव घोष शामिल हैं। जकारिया जाने-माने टीवी होस्ट और घोष मशहूर लेखक हैं।