
ऐपल अब OpenAI और एंथ्रोपिक की मदद से सिरी को बनाएगी अधिक स्मार्ट
क्या है खबर?
ऐपल अब सिरी को ज्यादा समझदार और पर्सनल बनाने के लिए OpenAI या एंथ्रोपिक के AI मॉडल को इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह सिरी यूजर की आदतें समझेगा और ऐप्स के अंदर काम कर सकेगा। हालांकि, सिरी का यह नया वर्जन अब मार्च, 2025 की बजाय 2026 में आएगा। ऐपल चाहती है कि ये AI मॉडल उसके प्राइवेट और सुरक्षित सर्वर पर चलें, ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रहे।
रुख
ऐपल का AI को लेकर बदला रुख
ऐपल पहले खुद के बनाए AI मॉडल का उपयोग करती थी, जिसे 'ऐपल फाउंडेशन मॉडल्स' कहा जाता है। सिरी के लिए किसी बाहरी कंपनी के मॉडल पर निर्भर रहना उसके लिए एक बड़ा बदलाव होगा। कंपनी ने WWDC 2025 में कहा कि वह अपने AI मॉडल थर्ड-पार्टी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध कराएगी। इससे सिरी को बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य डेवलपर्स को भी ऐपल के AI का फायदा मिल सकेगा।
योजना
AI टीमों में हुए बदलाव और आगे की योजना
ऐपल ने अपनी AI टीम में बदलाव किए हैं। अब सिरी टीम का नेतृत्व माइक रॉकवेल कर रहे हैं, जो विजन प्रो पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही, ऐपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रमुख क्रेग फेडेरिघी को AI रणनीति की जिम्मेदारी दी गई है। सिरी का नया वर्जन सैमसंग के गैलेक्सी AI जैसा हो सकता है, जो गूगल जेमिनी का उपयोग करता है। इस साल ऐपल कुछ छोटी AI सुविधाएं iOS 26 और अन्य सिस्टम अपडेट के साथ लाएगा।