
एलन मस्क की xAI को मिला 860 अरब रुपये का भारी निवेश, जानिए कहां होगा उपयोग
क्या है खबर?
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने कुल 10 अरब डॉलर (लगभग 860 अरब रुपये) का भारी निवेश जुटाया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5 अरब डॉलर का ऋण और 5 अरब डॉलर का रणनीतिक इक्विटी निवेश शामिल है। यह निवेश ऐसे समय में हुआ है जब AI सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है। वित्तीय कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने बताया कि इस डील में कई बड़े वैश्विक निवेशकों की भागीदारी रही।
निवेश
AI इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रोक प्लेटफॉर्म में होगा निवेश
मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, xAI इस निवेश का उपयोग अपने AI समाधानों, डाटा सेंटर और मुख्य ग्रोक प्लेटफॉर्म के विस्तार में करेगा। कंपनी की योजना है कि वह अपने AI सिस्टम को और बेहतर बनाए ताकि प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके। यह फंडिंग xAI को और मजबूती देगी, ताकि वह आने वाले समय में अधिक उन्नत तकनीक विकसित कर सके। इसके लिए सुरक्षित नोट और टर्म लोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
खर्च
कंपनी के खर्च और भविष्य की योजना पर भी ध्यान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, xAI का मासिक खर्च करीब 1 अरब डॉलर (लगभग 86 अरब रुपये) तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इतना बड़ा खर्च दिखाता है कि उन्नत AI सिस्टम बनाने में कितनी पूंजी की जरूरत होती है। यह भी चर्चा है कि कंपनी 20 अरब डॉलर (लगभग 1,700 अरब रुपये) तक की अतिरिक्त इक्विटी जुटाने की योजना बना रही है, जिससे इसका मूल्यांकन 120 से 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
प्रतिस्पर्धा
AI उद्योग में तेज होती प्रतिस्पर्धा का असर
xAI के इस बड़े कदम से AI इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और तेज हो जाएगी। दूसरी ओर, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट जैसी कंपनियां भी अपने AI क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बड़े रणनीतिक निर्णय ले रही हैं। xAI की यह रणनीति भविष्य की टेक्नोलॉजी को लेकर इसकी गंभीरता और महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। आने वाले समय में इस सेक्टर में और भी बड़े निवेश और तकनीकी प्रगति देखने को मिल सकती हैं।