Page Loader
डीपसीक की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित नहीं हैं मार्क जुकरबर्ग, जानिए क्यों 
मार्क जुकरबर्ग की डीपसीक की प्रगति को लामा मॉडल में लागू करने की योजना है

डीपसीक की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित नहीं हैं मार्क जुकरबर्ग, जानिए क्यों 

Jan 30, 2025
08:50 am

क्या है खबर?

चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप डीपसीक ने अपने AI मॉडल डीपसीक-R1 को लॉन्च कर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया। दिग्गज AI कंपनियां इसकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई हैं, लेकिन मेटा इससे चिंतित नहीं है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने इससे घबराने की बजाय सीख लेने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मेटा की योजना डीपसीक की प्रगति को अपने लामा मॉडल में लागू करने की है।

बयान 

डीपसीक को लेकर क्या बोले जुकरबर्ग?

मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी की चौथी तिमाही की आय के आंकड़ों को लेकर निवेशकों के साथ हुई बैठक में डीपसीक के प्रभावशाली AI मॉडल और मेटा की AI रणनीति के बारे में चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीपसीक अपेक्षाकृत कम पैसे में जो हासिल करने में सक्षम था, उसने उनके दृढ़ विश्वास को मजबूत किया है। जुकरबर्ग ने निवेशकों की GPU पर हो रहे अरबों डॉलर के निवेश के डूबने की चिंताओं को भी दूर करने कोशिश की।

लॉन्च 

इस साल कंपनी लॉन्च करेगी लामा 4 

मेटा आने वाले महीनों में मल्टीमॉडल और 'एजेंट' क्षमताओं के साथ लामा 4 रिलीज करने जा रही है। जुकरबर्ग को उम्मीद है कि यह AI असिस्टेंट इस साल एक अरब यूजर्स तक पहुंच जाएगा। उन्होंने OpenAI, एंथ्रोपिक और अन्य स्टार्टअप्स पर भी कटाक्ष किया है। जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा के पास AI पर खर्च किए जाने वाले लगभग 6,000 करोड़ डॉलर (करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये) के लिए मजबूत बिजनेस मॉडल है, जबकि अन्य के पास ऐसा नहीं है।