न्यू स्टेट मोबाइल गेम में 1000 चिकन मेडल्स जीतने का मौका, यह है तरीका
क्या है खबर?
अगर आप न्यू स्टेट मोबाइल गेम खेलते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि आपको 1000 चिकन मेडल्स जीतने का मौका मिल रहा है।
प्लेयर्स को नए अंडरब्रिज राउंड डेथमैच RDM मैप में गेमिंग करनी होगी और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे।
गेम ने कहा, "हमारा 'फर्स्ट प्लेस इन द RDM' चैलेंज शुरू हो गया है। जिन प्लेयर्स की टीमें नए अंडरब्रिज राउंड डेथमैच RDM मैप में अच्छा खेलेंगी, उन्हें 1000 चिकन मेडल्स जीतने का मौका मिलेगा।"
चैलेंज
30 मई तक चलेगा नया चैलेंज
कंपनी ने बताया है कि हाल ही में गेम का हिस्सा बनाए गए अंडरब्रिज राउंड डेथमैच RDM चैलेंज में गेमिंग करने पर चिकन मेडल्स जीतने का मौका मिलेगा।
यह चैलेंज आज 27 मई, 2022 की सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है और इस सप्ताह के आखिर 30 मई, 2022 की सुबह 10 बजे तक चलेगा।
तीन दिन चलने वाले इस चैलेंज में 10 प्लेयर्स को विजेता चुना जाएगा, जिन्हें इनाम के तौर पर 10 मेडल्स दिए जाएंगे।
तरीका
चैलेंज में ऐसे ले पाएंगे हिस्सा
प्लेयर्स को सबसे पहले आधिकारिक न्यू स्टेट डिस्कॉर्ड सर्वर पर डिस्कॉर्ड लिंक https://discord.gg/Rfd7PjDyJG पर जाकर इसे जॉइन करना होगा।
इसके बाद #rdm-info चैनल को चुनना होगा और इसपर क्लिक करते हुए अपना क्षेत्र और डिवाइस टाइप चुनना होगा।
आखिर में आपको एंट्री सबमिट करने के लिए #rdm-submissions चैनल पर भेजा जाएगा।
यहां आपको चैलेंज से जुड़ी गाइडलाइंस और इसमें पार्टिसिपेट करने का तरीका भी बताया जाएगा। साथ ही रिवॉर्ड्स से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी।
स्क्रीनशॉट
शेयर करना होगा लॉबी का स्क्रीनशॉट
चैलेंज में हिस्सा लेते हुए गिव-अवे के लिए एलिजिबल होने के लिए प्लेयर्स को उनकी लॉबी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट, यूजरनेम के साथ #rdm-submissions चैनल में भेजना होगा।
ध्यान रहे कि प्लेयर्स को उनके इन-गेम प्रोफाइल का बिल्कुल सही यूजरनेम (स्पेशल कैरेक्टर्स, सिंबल्स और अपर-लोअरकेस के साथ) बताना होगा।
बैटल रॉयल गेम इवेंट खत्म होने तक प्लेयर्स उनके निकनेम्स में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
प्लेयर्स को उनकी एंट्री #rdm-submissions चैनल पर सबमिट करनी होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
अपडेट
गेम के लिए रोलआउट हुआ मई अपडेट
हाल ही में क्राफ्टॉन के न्यू स्टेट मोबाइल के लिए मई अपडेट एंड्रॉयड और iOS पर लाइव हो गया है।
अपडेट के साथ गेम को मिले एलिमेंट्स में एक नया मैप, नए हथियार, कॉम्बैट लेवलिंग सिस्टम, ऐक्शन फीचर और सर्वाइवर पास शामिल हैं।
नए मैप को अंडरब्रिज नाम दिया गया है और यह राउंड डेथमैच मोड में मिलेगा। इसी मोड में नया कॉम्बैट लेवलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है।
मैप
मिड-टू-लॉन्ग रेंज बैटल्स के लिए अंडरब्रिज मैप
न्यू स्टेट मोबाइल 0.9.32 अपडेट के साथ ही एक डिजिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल (DMR) को गेम का हिस्सा बनाया गया है।
बता दें, राउंड डेथमैच मोड में मिलने वाले अंडरब्रिज मैप को खास तौर से मिड-टू-लॉन्ग रेंज बैटल्स के लिए डिजाइन किया गया है।
इस मैप में दो वॉचटावर्स भी दिए गए हैं, जिससे प्लेयर्स अपने दुश्मन को दूर से ही देख सकें।
हालांकि, इस नए मैप में केयर पैकेज रीस्पॉन नहीं होंगे।