Page Loader
व्हाट्सऐप से गायब नहीं होंगे जरूरी मेसेजेस, नया फीचर टेस्ट कर रही है कंपनी
व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मेसेजेस में बदलाव करने वाला है।

व्हाट्सऐप से गायब नहीं होंगे जरूरी मेसेजेस, नया फीचर टेस्ट कर रही है कंपनी

Mar 10, 2022
06:30 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप जल्द डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर में कुछ बदलाव करने वाला है। जब यूजर्स कोई डिसअपियरिंग मेसेज भेजते हैं, तो वे तय वक्त बीतने के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में फीचर इनेबल होने पर कई बार जरूरी मेसेज भी गायब हो जाते हैं और जरूरत होने पड़ने पर नहीं मिलते। यूजर्स को इस परेशानी से बचाने के लिए जल्द नए फीचर को मेसेजिंग ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट

बीटा वर्जन में दिखा नया व्हाट्सऐप फीचर

व्हाट्सऐप के नए फीचर का नाम 'कीप द डिसअपियरिंग मेसेज' हो सकता है। ऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी है। नए फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेज भेजत वक्त प्रॉम्प्ट दिखाया जाएगा और पूछा जाएगा कि वे इस मेसेज को सेव तो नहीं करना चाहते।

फीचर

अर्ली डिवलपमेंट स्टेज में है नया फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, "जब यूजर्स कोई मेसेज सेव रखने का विकल्प चुनेंगे तो डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल होने पर भी तय वक्त बाद यह मेसेज गायब नहीं होगा। यूजर्स बाद में इस मेसेज को डिलीट कर पाएंगे।" पब्लिकेशन ने बताया है कि नया व्हाट्सऐप फीचर अभी अर्ली डिवेलपमेंट स्टेज में है और इसका स्टेबल वर्जन में शामिल होना अभी तय नहीं है। फाइनल रोलआउट से पहले इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं।

फॉरवर्डिंग

केवल एक ग्रुप में फॉरवर्ड कर पाएंगे मेसेज

व्हाट्सऐप एक और बदलाव जल्द कर सकता है, जिसके बाद कोई मेसेज एक बार में केवल एक ग्रुप में ही फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे पहले तक यूजर्स को एकसाथ ढेरों चैट्स और ग्रुप्स में भेजने का विकल्प दिया जाता है। मेसेजेस वायरल होने से रोकने के लिए व्हाट्सऐप ने फॉरवर्डेड मेसेजेस पर लिमिट लगाने का फैसला किया है। कंपनी पहले ही उन मेसेजेस पर लेबल्स दिखाती है, जिन्हें कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है।

रिऐक्शंस

ऐप में दिखा रिऐक्शन नोटिफिकेशंस फीचर

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द चैट्स और ग्रुप्स में उनके मेसेजेस पर आने वाले रिऐक्शंस के नोटिफिकेशंस बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकेंगे और पोल्स शेयर कर पाएंगे। व्हाट्सऐप नई सेटिंग्स पर काम कर रहा है, जिनके साथ यूजर्स चुन पाएंगे कि उन्हें चैट्स या ग्रुप्स में मेसेज पर आए रिऐक्शन के नोटिफिकेशंस मिलने चाहिए या नहीं। एंड्रॉयड बीटा यूजर्स अभी किसी मेसेज पर रिऐक्ट नहीं कर सकते और उनके लिए 'मेसेज रिऐक्शंस' फीचर जल्द ऐक्टिवेट हो सकता है।

पोल्स

ग्रुप्स में पोल क्रिएट करने का फीचर

रिऐक्शंस फीचर के अलावा व्हाट्सऐप जल्द यूजर्स को ग्रुप्स में पोल्स क्रिएट करने और सवाल पूछने से जुड़ा फीचर दे सकता है। हालांकि, अभी डिवेलपमेंट स्टेज में होने के चलते इस फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पोल्स की मदद से ग्रुप में कोई सवाल पूछते हुए जवाब में विकल्प दिए जा सकते हैं, जिनपर बाकी मेंबर्स वोट कर पाते हैं। सामने आया है कि ये व्हाट्सऐप ग्रुप पोल्स और इनके जवाब भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है