KGF स्टार यश ने ठुकराई करोड़ों की डील, पान मसाले का विज्ञापन करने से किया इनकार
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से कई सितारे पान मसाला और तंबाकू का विज्ञापन करने के चलते सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहे हैं।
अक्षय कुमार इसका ताजा उदाहरण हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और इसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए पान मसाले के विज्ञापन से कदम पीछे खींच लिए। अब खबर है कि सुपरस्टार यश ने इस तरह के विज्ञापन से जुड़ने से मना कर दिया है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
कारण
क्या सोचकर लिया यश ने यह फैसला?
यश के लिए विज्ञापनों की डील संभालने वाली एजेंसी की तरफ से कहा गया, "पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का सेहत पर बहुत हानिकारक असर पड़ता है। इन चीजों के इस्तेमाल से किसी की भी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।"
बयान में कहा गया, "यश ने बहुत ही समझदारी भरा फैसला लिया। उन्होंने करोड़ों रुपये की लुभावनी डील ठुकरा दी है। अपने फैंस और चीजों में अपनी दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए यश ने यह कदम उठाया है।"
आलोचना
बीते दिनों सोशल मीडिया पर अक्षय ने खूब सुनी थी खरी-खोटी
अक्षय पिछले कुछ दिनों से तंबाकू का विज्ञापन करने को लेकर सुर्खियों में थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था।
चारों ओर से आलोचनाएं झेल रहे अक्षय ने बाद में अपने प्रशंसकों से माफी मांग ली और साथ ही गुटखा कंपनी विमल का विज्ञापन करने से हाथ जोड़ लिए।
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विज्ञापन से मिले पैसों का इस्तेमाल नेक काम में करेंगे और भविष्य में सोच-समझकर विज्ञापन का चयन करेंगे।
इनकार
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने भी ठुकराया था ऑफर
पिछले दिनों अल्लू को भी एक बड़े तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ था और इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपये दिए जा रहे थे, लेकिन अल्लू ने भी इस ऑफर को ठुकराने में देर नहीं लगाई।
अल्लू नहीं चाहते कि उनके फैंस तंबाकू का विज्ञापन देख उसका सेवन करना शुरू कर दें।
वह खुद तंबाकू का सेवन नहीं करते। लिहाजा उन्होंने तंबाकू कंपनी का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया। अल्लू अपने प्रशंसकों के बीच गलत संदेश नहीं पहुंचाना चाहते।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कुछ साल पहले साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देने का विचार खारिज करते हुए करोड़ों की डील ठुकरा दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए साई को 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था।
फिल्म
'KGF चैप्टर 2' को लेकर खूब वाहवाही बटोर रहे यश
'KGF चैप्टर 2' रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है। इसमें यश ने एक बार फिर रॉकी भाई का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
दुनियाभर में फिल्म ने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखते हुए अब इसका तीसरा पार्ट भी आ रहा है, जो पिछले भाग से ज्यादा धमाकेदार होगा।
'KGF चैप्टर 2' में संजय दत्त और रवीना टंडन ने भी अहम भूमिका निभाई है।