इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर कैसे बंद करें ऑटोप्ले वीडियो?
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स स्क्रॉल करते वक्त उनमें वीडियोज अपने आप चलने लगते हैं। ऐसा ऑटोप्ले फीचर की वजह से होता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक के अलावा ऑटोप्ले वीडियो फीचर यूट्यूब, ट्विटर जैसी कई ऐप्स में देखने को मिलता है। ऑटोप्ले वीडियो फीचर के साथ फीड में वीडियो और दूसरा कंटेंट देखने का अनुभव तो बेहतर होता है, लेकिन कुछ यूजर्स इसे बंद भी करना चाहते हैं। आइए जानते हैं, इसे कैसे बंद करें।
यूजर्स क्यों बंद करना चाहते हैं ये फीचर?
भले ही ऑटोप्ले वीडियो फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने का बेहतर अनुभव मिलता हो, लेकिन यह फीचर ज्यादा मोबाइल डाटा भी इस्तेमाल करता है। जो यूजर्स मोबाइल डाटा पर निर्भर हैं, वे इस फीचर का इस्तेमाल बेहतर नहीं समझते क्योंकि वीडियोज अन्य पोस्ट की तुलना में अधिक डाटा का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी ऐप्स का ज्यादा उपयोग करते हैं, तो ऑटोप्ले फीचर के कारण इनका डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।
कैसे बंद करें ये ऑटोप्ले वीडियो फीचर?
जैसा कि हम बता चुके हैं कि कुछ ऐप्स ऐसी हैं, जो ऑटोप्ले फीचर्स को बंद करने का ऑप्शन देती हैं। यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑटोप्ले वीडियो फीचर को बंद करने की सेटिंग अकाउंट की नहीं बल्कि डिवाइस की होती है। यही वजह है कि यूजर्स को हर डिवाइस की सेटिंग में लिए अलग से बदलाव करना पड़ता है। आइए जानें कि आप लोकप्रिय ऐप्स के लिए ऑटोप्ले को कैसे बंद कर सकते हैं।
ट्विटर पर ऑटोप्ले वीडियो कैसे बंद करें?
कभी-कभी ट्विटर पर भी कुछ अनचाहे कॉन्टेंट हमारे सामने आ जाते हैं, जिन्हें हम नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे में, यूजर्स ऑटोप्ले को बंद करके इस तरह की फीड्स से बच सकते हैं। इसके लिए पहले आप अपने डिवाइस में ट्विटर खोलें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करके 'सेटिंग्स और प्राइवेसी' पर क्लिक करें। फिर 'एक्सेसिबिलिटी, डिस्प्ले, एंड लैंग्वेजेज' ऑप्शन में जाकर 'डाटा यूसेज' को टैप करें। इसके बाद आप 'ऑटोप्ले' सेटिंग में जाकर इसको बंद कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर कैसे बंद करें ऑटोप्ले वीडियो?
इंस्टाग्राम में ऑटोप्ले के लिए अलग से कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें हम डाटा सेवर ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पेज पर जाकर हैमबर्गर मेन्यू पर टैप करें। फिर सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद एंड्रायड यूजर्स को सेल्युलर डेटा यूज में जाकर डाटा सेवर पर टैप करना होगा, जबकि iOS यूजर्स को डाटा यूसेज पर जाकर 'यूज लेस मोबाइल डाटा' को ऑन करना होगा।
फेसबुक के लिए ऑटोप्ले वीडियो को डिसेबल कैसे करें?
फेसबुक में भी ऑटोप्ले वीडियो को बंद करने का ऑप्शन दिया गया है। इसके लिए आप पहले फेसबुक ऐप खोलें और 'सेटिंग्स और प्राइवेसी' ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करके मीडिया ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटोप्ले में नीचे स्क्रॉल करें और फिर 'नेवर ऑटोप्ले वीडियो' को क्लिक करें। बता दें कि ऑटोप्ले वीडियो फीचर को बंद करने के बाद, विडियोज को चलाने के लिए हर बार इनपर क्लिक/टैप करना होगा।