
बड़ी स्क्रीन पर सुरक्षित होगा व्हाट्सऐप का इस्तेमाल, इंस्टॉल करें ब्राउजर एक्सटेंशन
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी और सुरक्षा देने दावा करता है और इससे जुड़े ढेरों फीचर्स भी दे रहा है।
मोबाइल ऐप और वेब वर्जन में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन तो मिलता है, जिससे किसी यूजर की पर्सनल चैट्स में सेंध ना लगाई जा सके।
अब व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी नया ब्राउजर एक्सटेंशन लेकर आई है।
यह एक्सटेंशन यूजर्स को बताएगा कि वे सुरक्षित ढंग से ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं।
एक्सटेंशन
ऐसे काम करेगा कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन
व्हाट्सऐप की ओर से लॉन्च किया गया कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन 'रियल-टाइम, थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन देगा, जो तय करेगा कि किसी यूजर के व्हाट्सऐप वेब कोड से छेड़छाड़ नहीं की गई है।'
आसान भाषा में समझें तो कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन की मदद से बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप QR कोड स्कैन करने के बाद एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर जुड़ जाएगी।
यह एक्सटेंशन यूजर्स के ऐप सेशन को रियल-टाइम में मॉनीटर करेगा और उसके सुरक्षित होने से जुड़े अपडेट्स देता रहेगा।
तरीका
किया जाएगा सुरक्षित कोड से मिलान
क्लाउडफ्लेयर की ओर से मैनेज किया जा रहा कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन व्हाट्सऐप वेब सर्वर की ओर से पब्लिश किए गए हैश कोड को चेक करेगा।
जब कोई यूजर एक्सटेंशन इस्तेमाल करेगा तो व्हाट्सऐप की ओर से वेरिफाइ किए गए कोड और व्हाट्सऐप वेब के कोड की तुलना क्लाउडफ्लेयर सर्वर पर की जाएगी।
अगर ये दोनों कोड एक जैसे नहीं हैं तो यूजर को चेतावनी दी जाएगी और यह पूरी प्रक्रिया रियल-टाइम में होगी।
इंडिकेटर्स
यूजर्स को दिखेंगे तीन रंग के इंडिकेटर्स
व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को वेब ब्राउजर में पिन किए गए इंडिकेटर्स दिखेंगे।
लॉग-इन होने के बाद प्लेटफॉर्म सुरक्षित होने की स्थिति मे यह इंडिकेटर हरे रंग का दिखेगा।
वहीं, अगर कोड मेल नहीं खाता तो यह इंडिकेटर लाल रंग का नजर आने लगेगा। ऐसा होने पर यूजर्स को दोबारा लॉगिन करने या फिर मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा।
अगर किसी वजह से एक्सटेंशन कोड स्कैन नहीं कर पाता तो इंडिकेटर पीले रंग का दिखाया जाएगा।
डाउनलोड
वेब स्टोर पर जाकर कर सकते हैं डाउनलोड
अगर आप बड़ी स्क्रीन पर अक्सर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहते तो नया एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज या मोजिला फायरफॉक्स के एक्सटेंशन स्टोर में जाकर कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन नाम सर्च करना होगा।
स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों के साथ इसे डाउनलोड किया जा सकेगा और आप एक्सटेंशन को अपने ब्राउजर में सबसे ऊपर पिन कर पाएंगे।
ऑडियो
डेस्कटॉप यूजर्स को मिला ग्लोबल ऑडियो प्लेयर
मेसेजिंग ऐप की ओर से डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया गया है।
ग्लोबल ऑडियो प्लेयर नाम के इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप प्लेयर बैकग्राउंड में ऑडियो रिकॉर्डिंग प्ले की जा सकेगी और चैट विंडो बंद करने पर भी उसमें भेजा गया ऑडियो मेसेज सुना जा सकेगा।
नया विकल्प मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसा है, जिसके साथ यूजर्स को चैट बंद करने पर भी वीडियो छोटी सी विंडो में दिखता है।