मेटा हार्डवेयर मार्केट में रखेगी मजबूत कदम, अगले महीने खोलेगी पहला फिजिकल स्टोर
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक ओर वर्चुअल दुनिया मेटावर्स तैयार कर रही है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़े हार्डवेयर को भी यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है। ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को मेटावर्स तक पहुंचाने के लिए उन्हें इससे जुड़े हार्डवेयर के साथ अनुभव मिलना जरूरी है। यही वजह है कि मेटा अब वर्चुअल दुनिया के साथ-साथ फिजिकल हार्डवेयर स्टोर खोलने जा रही है। मेटा का पहला फिजिकल रिटेल स्टोर 9 मई को कैलिफोर्निया के बर्लिंगेम में खोला जाएगा।
आजमा सकेंगे कंपनी के हार्डवेयर प्रोडक्ट्स
मेटा अपना पहला फिजिकल रिटेल स्पेस 9 मई को बर्लिंगेम, कैलिफोर्निया में खोलेगी। कंपनी का कहना है कि मेटा स्टोर में यूजर्स इसके हार्डवेयर प्रोडक्ट्स का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस ले सकेंगे और उन्हें आजमा पाएंगे। 1,550 वर्गफीट में बने मेटा स्टोर में मेटा के पहले रे-बैन 'स्टोरीज' स्मार्ट ग्लासेज और फेसबुक के लाइन ऑफ वीडियो चैट डिवाइसेज 'पोर्टल' जैसे हार्डवेयर्स दिखाए जाएंगे। कंपनी चाहती है कि मेटावर्स में लोग खुद प्रोडक्ट्स उठाएं, उन्हें आजमाएं और महसूस करें।
लोग समझेंगे प्रोडक्ट्स का मेटावर्स से जुड़ाव
मेटा स्टोर के हेड मार्टिन गिलिआर्ड ने कहा, "मेटा स्टोर के साथ लोगों को समझने में आसानी होगी कि किस तरह हमारे प्रोडक्ट्स भविष्य के मेटावर्स से जुड़ने में मददगार हैं।" उन्होंने कहा, "हम अपने स्टोर में मेटावर्स नहीं बेच रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि लोग स्टोर में आकर हमारे प्रोडक्ट्स के बारे में जानेंगे और उन्हें इनसे जुड़ने में मदद मिलेगी। ये प्रोडक्ट्स यूजर्स को भविष्य की दुनिया में ले जाने का काम करेंगे।"
डिजिटल असेट्स बेचने से जुड़े टूल्स की टेस्टिंग
हाल ही में मेटा ने होराइजन वर्ल्ड्स में डिजिटल असेट्स और अनुभव बेचने से जुड़े टूल्स की टेस्टिंग शुरू की है। बता दें, मेटा की ओर से पिछले साल होराइजन वर्ल्ड को नए VR प्लेटफॉर्म के तौर पर लॉन्च किया गया था। साथ ही कंपनी ने बताया है कि क्रिएटर्स को डिजिटल अनुभव और असेट्स के बदले 47.5 प्रतिशत फीस चुकानी होगी। यानी कि कंपनी मेटावर्स में क्रिएटर्स को कमाई का विकल्प देने के साथ-साथ खुद भी कमाई करेगी।
ऑनलाइन खरीदा जा सकता है मेटा का हार्डवेयर
शुरू में मेटा स्टोर केवल सोमवार को खोला जाएगा और इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का वक्त तय किया गया है। यहां मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर मेटा बाकी लोकेशंस में भी ऐसे स्टोर खोलने से जुड़ा निर्णय ले सकती है, या फिर जरूरी बदलाव कर सकती है। ग्राहकों को मेटा का हार्डवेयर इसकी वेबसाइट से खरीदने का विकल्प भी दिया जा रहा है और नया शॉप टैब वेबसाइट में शामिल किया गया है।
प्रोजेक्ट 'नजारे' पर काम कर रही है मेटा
मेटा मौजूदा स्टोरीज ग्लासेज के मुकाबले एडवांस्ड AR ग्लासेज पर काम कर रही है और प्रोजेक्ट 'नजारे' के साथ 2024 तक फाइनल प्रोडक्ट मार्केट में उतार सकती है। पहला मॉडल लॉन्च करने के बाद अगले दो साल में 2026 तक 'हल्के और ज्यादा एडवांस्ड' ग्लासेज आएंगे और 2028 में तीसरा मॉडल मार्केट में लॉन्च होगा। इन AR ग्लासेज को कंपनी स्मार्टफोन्स से पूरी तरह अलग रखेगी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ ये भविष्य की दुनिया का अनुभव देंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटावर्स में बड़ा निवेश कर रही मेटा की योजना हल्के और पहनने में आसान हेडसेट्स यूजर्स तक पहुंचाने की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वर्चुअल दुनिया से जुड़ सकें। कंपनी इंजीनियर्स की एक बड़ी टीम इसके लिए जरूरी हार्डवेयर पर काम कर रही है।