यूजर्स को कमाई के मौके दे रही है फेसबुक, कर पाएंगे प्रोफेशनल मोड का इस्तेमाल
क्या है खबर?
मेटा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नया प्रोफेशनल मोड रिलीज किया गया है।
इस मोड के साथ कंटेंट क्रिएटर्स अपनी पोस्ट्स और दूसरे कंटेंट को सोशल नेटवर्क पर मॉनिटाइज कर पाएंगे और कमाई कर सकेंगे।
फिलहाल फेसबुक का नया प्रोफेशनल मोड केवल अमेरिका के यूजर्स तक सीमित है।
कंपनी आने वाले महीनों में इसे दूसरे देशों में भी रोलआउट कर सकती है और कई मॉनिटाइजेशन विकल्प अब भी दे रही है।
मोड
प्रोफेशनल मोड में मिलेंगे कई खास फीचर्स
जो क्रिएटर्स प्रोफेशनल मोड में फेसबुक का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें ना सिर्फ प्रोफाइल के इनसाइट्स की ज्यादा डीटेल्स मिलेंगी बल्कि वे अपने कंटेंट को खास फीचर्स की मदद से मॉनिटाइज भी कर पाएंगे।
इन यूजर्स को प्रोफाइल्स और पोस्ट्स देखने वाले यूजर्स की जानकारी भी दी जाएगी।
इस तरह की इनसाइट्स पहले केवल फेसबुक पेजेस के लिए क्रिएटर्स को दी जाती थीं।
क्रिएटर्स सेटिंग्स पैनल में जाने के बाद प्रोफेशनल मोड में स्विच कर पाएंगे।
प्रोग्राम
मिलेगा रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम का ऐक्सेस
नया प्रोफेशनल मोड इस्तेमाल करने वाले फेसबुक यूजर्स को रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम का फायदा भी मिलेगा।
इस प्रोग्राम के साथ कंपनी क्रिएटर्स को हर महीने 3,500 डॉलर तक कमाने का विकल्प दे रही है।
यह कमाई उन क्रिएटर्स की रील्स पर आने वाले व्यूज की संख्या के आधार पर होगी।
ऐसा विकल्प फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में भी क्रिएटर्स को दिया जा रहा है और वे रील्स बनाकर कमाई कर सकते हैं।
फायदा
इनसाइट्स की मदद से बेहतर कंटेंट
सोशल मीडिया पर मिलने वाली डीटेल्ड इनसाइट्स के साथ प्रोफेशनल मोड में क्रिएटर्स को उनकी पोस्ट्स, ऑडियंस और प्रोफाइल के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी।
इस तरह की जानकारी का फायदा क्रिएटर को कंटेंट तैयार करते वक्त मिलेगा।
क्रिएटर्स समझ पाएंगे कि उसके फॉलोअर्स किस तरह का कंटेंट देखना चाहते हैं या ज्यादा पसंद करते हैं।
इंस्टाग्राम ऐप भी ऐसे इनसाइट्स रील्स, IGTV वीडियोज और पोस्ट्स के लिए दिखाती है।
बदलाव
पब्लिक हो जाएगा क्रिएटर अकाउंट
मौजूदा प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में अपग्रेड करते ही वह प्रोफाइल सोशल मीडिया नेटवर्क पर पब्लिक फिगर के तौर पर दिखाया जाएगा।
यानी कि सभी फेसबुक यूजर्स उस क्रिएटर को फॉलो कर सकेंगे और उसका पब्लिक कंटेंट देख पाएंगे।
अच्छी बात यह है कि क्रिएटर्स को उनकी पोस्ट्स पब्लिक या फ्रेंड्स-ओनली मार्क करने का विकल्प मिलता रहेगा, जैसा अभी प्राइवेट प्रोफाइल्स के लिए मिलता है।
यानी कि क्रिएटर्स की सभी पोस्ट बाय-डिफॉल्ट पब्लिक नहीं होंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रोफेशनल डैशबोर्ड की मदद से होती है कमाई
फेसबुक पर जिन पेजेस के ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्हें एक प्रोफेशनल डैशबोर्ड दिया गया है।
इसपर पेज की पोस्ट्स और उनकी परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी दिखाई जाती है। ऐसा ही डैशबोर्ड प्रोफेशनल मोड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी दिखाया जाएगा।
कंपनी पेजेस के लिए टू-स्टेप कंपोजर भी लाने वाली है, जिससे क्रिएटर्स क्रॉस-पोस्ट्स करने के अलावा पोस्ट्स शेड्यूल कर सकें।
कंटेंट की परफॉर्मेंस के आधार पर क्रिएटर्स को भुगतान किया जाता है।