2022 में यूट्यूब में आएंगे मेटावर्स और कोलैबोरेटिव लाइव स्ट्रीमिंग जैसे ढेरों नए फीचर्स
क्या है खबर?
नया साल शुरू हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और टेक कंपनियां अपने नए प्लान्स के साथ सामने आ रही हैं।
जहां गूगल ने अपने एंड्रायड 13 OS के लॉन्च की टाइमलाइम साझा की है, वहीं अब यूट्यूब ने साल 2022 के लिए अपना रोडमैप बताया है।
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट मैनेजर नील मोहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में उन सभी फीचर्स को साझा किया है, जो 2022 में यूट्यूब में आने वाले हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स
क्रिएटर्स के लिए कैसे काम करेंगे यूट्यूब के फीचर्स?
यूट्यूब ने इस साल अपने क्रिएटर्स के लिए कई फीचर्स की घोषणा की है। ये फीचर्स क्रिएटर्स को दर्शकों से जुड़ने और रेवन्यू हासिल करने में मदद करेंगे।
यूट्यूब अपने शॉर्ट्स को बेहतर बनाने के लिए, कई नए अपडेट्स देने जा रही है। वह ऐसे फीचर्स पेश करने जा रही है, जिससे क्रिएटर्स शॉर्ट्स बनाकर किसी कॉमेंट का जवाब दे पाएंगे।
यूट्यूब का मानना है कि इससे क्रिएटर्स को अपने दर्शकों से बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद मिलेगी।
क्रिएटर्स
क्रिएटर्स यूट्यूब शॉर्ट्स से बढ़ा सकते हैं कमाई
यूट्यूब ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में, वह यूट्यूब शॉर्ट्स पर पैसा कमाने के अन्य तरीकों की टेस्टिंग शुरू कर देंगे।
इससे शॉर्ट्स क्रिएटर्स ब्रांडकनेक्ट के माध्यम से ब्रांडेड कॉन्टेंट बनाने के नए तरीके खोज सकते हैं।
इसके अलावा, कंपनी 'सुपर चैट इन शॉर्ट्स' जैसी फैन-फंडेड फीचर्स और शॉर्ट से सीधे खरीदारी करने जैसे फीचर्स को शामिल कर सकती है।
यूट्यूब के ये फीचर्स शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग
कोलैबोरेटिव लाइव स्ट्रीमिंग लाने की तैयारी कर रही है कंपनी
कंपनी कोलैबोरेटिव लाइव स्ट्रीमिंग फीचर पेश करेगी, जो क्रिएटर्स को एक साथ लाइव जाने और अपने दर्शकों के लिए इंटरैक्टिव स्ट्रीम करने की अनुमति देगा।
मोहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि गो लाइव टूगेदर फीचर, अन्य क्रिएटर्स के साथ स्ट्रीम को आसान बनाएगा, जिससे लाइव अधिक मजेदार हो जाएंगे।
इसके साथ ही, कंपनी ब्लॉकचेन और NFTs जैसी नई तकनीकों में निवेश कर रही है ताकि क्रिएटर्स अपने फैन्स के साथ अच्छी तरह जुड़ सकें।
गिफ्टेड मेंबरशिप
गिफ्टेड मेंबरशिप की टेस्टिंग कर रही है यूट्यूब
यूट्यूब ने बताया कि वह गिफ्टेड मेम्बरशिप की टेस्टिंग कर रही है।
इस फीचर की मदद से एक व्यूअर दूसरे व्यूअर के लिए किसी चैनल की मेंबरशिप खरीद सकता है और उसे गिफ्ट कर सकता है।
कंपनी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में वह इस फीचर को रोलआउट करने की योजना बना रही है।
बता दें कि ब्लॉकचेन, NFTs और गिफ्टेड मेंबरशिप जैसे फीचर्स क्रिएटर्स और व्यूर्स के कनेक्ट को बेहतर बना सकते हैं।
ऑडियो अनुभव
यूट्यूब दर्शकों के ऑडियो अनुभव बेहतर बनाएगी
यूट्यूब अपने दर्शकों के लिए ऑडियो को बैकग्राउंड में सुनने की क्षमता जैसे फीचर ला रही है।
जल्द ही यूट्यूब एक ऐसा फीचर लाना वाली है, जिसमें यूजर्स अपने टीवी पर यूट्यूब देखते हुए, कॉमेंट करते हुए या दोस्तों के साथ वीडियो साझा करते हुए भी अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूट्यूब अपने प्रीमियम सदस्यों के लिए नए ऑडियो अनुभव ला रहा है, जिससे वे ऑडियो बेहतर ढंग से नियंत्रित कर पाएं।
मेटावर्स
यूट्यूब दर्शकों के लिए लाएगी मेटावर्स
यूट्यूब मेटावर्स का उपयोग करके ऑडियो सुनने को बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रही है।
कंपनी ने बताया कि मेटावर्स का प्रभाव गेमिंग फील्ड में देखा जा सकता है। इसके माध्यम से यूट्यूब गेम में अधिक इंटरैक्शन लाने और इसे जीवंत महसूस कराने के लिए काम करेगी।
इसके अलावा, यूट्यूब अपने पार्टनर्स के लिए शॉपिंग का नया अनुभव लेकर आ रही है। जल्द यूट्यूब शॉपेवल वीडियोज और लाइव शॉपिंग जैसे फीचर्स आ सकते हैं।