कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल सीजन 4 वाइल्ड डॉग इस सप्ताह हो रहा लॉन्च, होंगे ये बदलाव
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (CODM) बनाने वाली कंपनी ऐक्टिविजन ने नए अपडेट से जुड़ी घोषणा की है। ऐक्टिविजन ने बताया है कि गेम का चौथा सीजन 27 अप्रैल को वाइल्ड डॉग्स के साथ लाइव हो जाएगा। सीजन 4: वाइल्ड डॉग्स के साथ गेम में ढेर सारा नया कंटेंट प्लेयर्स को मिलेगा। इसमें नए मैप्स और एक नए इवेंट के अलावा मौजूदा बैटल रॉयल मैप में से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं।
मिलेगा नए सैटेलाइट मैप में गेमिंग का विकल्प
कॉल ऑफ ड्यूटी: ब्लैक ऑप्स कोल्ड वार के साथ लॉन्च मैप के तौर पर गेम में सैटेलाइट मैप आ रहा है। यह मैप सेंट्रल अफ्रीकन डेजर्ट ऑफ अंगोला पर आधारित है, जहां एक टॉप-सीक्रेट अमेरिकी KH-9 सैटेलाइट क्रैश हो रहा है। सैटेलाइट के आसपास खुद को छुपाने और दुश्मन को निशाना बनाने की कई जगहें हैं। मैप में नेविगेशन के दौरान खुद को बचाए रखने और छुपे स्नाइपर्स से निपटने जैसी चुनौतियों का सामना करना होगा।
मोबाइल गेम में आएगा खानडोर हाइडआउट
सबसे पहले कॉल ऑफ ड्यूटी: मॉडर्न वारफेयर में दिखा खानडोर हाइडआउट अब गेम के मोबाइल वर्जन में शामिल किया जा रहा है। यह रेत में बसे शहर पर आधारित है, जिसके बीच में एक सेंट्रल लैब मौजूद है। इंटीरियर लोकेशन होने के चलते यह जगह पावर पोजीशंस से फाइट करने के लिए शानदार है। यहां बाहर से आने वाले दुश्मन को निशाना बनाना आसान हो जाता है। इसमें गैराज, सिग्नल टावर, मार्केट एरिया और लैब जैसी कई जगहें शामिल हैं।
नए ग्राउंड वार मोड में कर सकेंगे गेमिंग
सैटेलाइट और एनिया एनकर्सन में प्लेयर्स को 12v12 बैटल्स का विकल्प नए मोड के साथ मिलने वाला है। यहां कई वीइकल्स और कैप्चर पॉइंट्स पर कब्जा करने वाली टीम को पॉइंट्स मिलते हैं। इस मोड में प्लेयर्स मोटरसाइकल्स, एंटिलोप्स, ATVs और टैंक्स की मदद से फाइट कर सकेंगे। इसमें कुल छह कैप्चर प़ॉइंट्स मिलेंगे और सबसे पहले 300 पॉइंट्स पर पहुंचने वाली टीम विजेता बनेगी। यानी कि बाकियों से पहले सभी छह पॉइंट्स तक पहुंचना होगा।
बैटल रॉयल मैप में आएंगे रेतीले तूफान
सीजन 4 अपडेट मिलने के साथ ही बैटल रॉयल गेमिंग के दौरान अचानक प्लेयर्स को रेतीले तूफान का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान ऑपरेटर्स के थर्मल साइट्स और हाई-टियर लूट आइटम्स ही काम आएंगे। वहीं, इस तूफान के ज्यादा करीब फंसने वाले प्लेयर्स को नुकसान भी पहुंचेगा। फेंके जा सकने वाले टर्बुलेंस जेनरेटर की मदद से ऐसे रेतीले तूफान शुरू किए जा सकेंगे या फिर इनसे बाहर निकला जा सकेगा।
कई सुधारों की उम्मीद कर सकते हैं प्लेयर्स
ऐक्टिविजन ने बताया है कि मोबाइल गेम में नए मैप्स और मोड्स के अलावा दो आइटम्स भी अर्सेनल में शामिल किए जाएंगे। साथ ही प्लेयर्स अन्य अपडेट्स और सुधारों की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे उनका गेमिंग अनुभव बेहतर होगा। लेटेस्ट अपडेट न्यू सीजनल चैलेंजेस, लकी ड्रॉ और बंडल्स जैसी चीजें भी लेकर आएगा। कंपनी अपडेट रिलीज होने के बाद इससे जुड़ी और भी जानकारी और गेमप्ले चेजेंस शेयर कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गेम डिवेलपर ऐक्टिविजन का ही कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन गेम कंसोल्स और PC गेमिंग की दुनिया में बेहद लोकप्रिय है। अब ऐक्टिविजन ने बताया है कि वे इस टाइटल का एक मोबाइल वर्जन लाने पर भी काम कर रहे हैं।