लंदन: रिकॉर्ड हुई सबसे तेज इंटरनेट स्पीड, एक सेकंड में डाउनलोड होंगी हजारों HD फिल्में
क्या है खबर?
अगर आपको लगता है कि आपकी इंटरनेट स्पीड धीमी है तो हम आपको थोड़ा और खराब महसूस कराने जा रहे हैं।
दरअसल, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) के रिसर्चर ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का नया रिकॉर्ड बनाया है।
ये रिसर्चर 178 टेराबाइट प्रति सेकंड (Tbps) यानी 1,78,000 Gbps की स्पीड रिकॉर्ड करने में सफल रहे।
यह दुनिया के किसी भी देश में आने वाली सबसे तेज स्पीड से कई हजार गुना तेज इंटरनेट स्पीड है।
जानकारी
एक सेकंड में डाउनलोड हो सकता है नेटफ्लिक्स का पूरा कंटेट
अगर आपको इस स्पीड का अंदाजा लगाना है तो यूं समझ लें कि आप इस स्पीड का सहारे नेटफ्लिक्स पर मौजूद पूरा का पूरा कंटेट महज एक सेकंड, महज एक सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं। ए
टेक्नोलॉजी
रिकॉर्ड स्पीड हासिल करने के लिए किया गया इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
यह प्रोजेक्ट रॉयल एकडेमी ऑफ इंजीनियरिंग की डॉक्टर लिडिया गैल्डिनो की देखरेख में पूरा हुआ।
इससे पहले सबसे तेज इंटरनेट स्पीड हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स के नाम था। उन्होंने 44.2 Tbps की स्पीड रिकॉर्ड की थी।
इतनी तेज स्पीड हासिल करने के लिए UCL रिसर्चर्स ने आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली फाइबर ऑप्टिक्स की जगह वेवलेंग्थ की ऊंची रेंज का उपयोग किया।
साथ ही उन्होंने सिग्नल को ताकत देने के लिए नई एम्पलीफाईड टेक्नोलॉजी उपयोग की।
टेक्नोलॉजी
16.8THz बैंडविड्थ की मदद से हासिल हुई रिकॉर्ड स्पीड
अभी दुनिया में इंटरनेट का जो इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है उसमें 4.5THz की बैंडविड्थ इस्तेमाल होती है।
कुछ जगहों पर हालिया महीनों में 9THz बैंडविड्श का उपयोग शुरू हुआ है, लेकिन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स ने पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने वाली इंटनरेट स्पीड हासिल करने के लिए 16.8THz बैंडविड्थ का सहारा लिया।
अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी तेज स्पीड के लिए इंफ्रास्ट्र्क्चर तैयार करना काफी महंगा होगा। तो आइये इसका जवाब भी जान लेते हैं।
प्रयोग
भविष्य के इंटरनेट की मिली झलक
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स का कहना है कि सिग्नल को ताकत देने वाले एम्पलीफायर बहुत महंगे नहीं है। ये ऑप्टिकल फाइबर केबल की तुलना में सस्ते हैं।
इससे यह झलक भी देखी जा सकती है भविष्य का इंटरनेट कैसा होगा।
आपको बता दें कि अभी यह सब प्रयोग के चरण में हैं और इसके बाजार में जल्द उपलब्ध होने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में आपको अपनी उत्सुकता को बनाए रखना होगा।
पिछला रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने रिकॉर्ड की थी 44.2 Tbps स्पीड
मई में खबरें आई थीं कि ऑस्ट्रेलिया के मोनाश, स्विनबर्न और RMI यूनिवर्सिटिज के रिसर्चर ने 44.2 टेराबाइट्स प्रति सेंकड (Tbps) की स्पीड रिकॉर्ड की है।
रिसर्चर ने बताया कि उन्होंने यह स्पीड एक 'माइक्रो-कॉम्ब' नाम के उपकरण की मदद से हासिल की है।
यह स्पीड सेल्फ ड्राइविंग कार और भविष्य के परिवहन के लिए काम आ सकती है। साथ ही इतनी तेज स्पीज मेडिसिन, शिक्षा, आर्थिक और ई-कॉमर्स क्षेत्र की सूरत बदल देगी।