
'सेक्रेड गेम्स 2' से पहले जान लें पहले सीज़न के आठों एपिसोड्स का रीकैप
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने सफलता की नई कहानी रची थी।
लंबे समय के इंतजार के बाद 15 अगस्त को इसके दूसरे सीज़न को प्रसारित किया जाने वाला है।
इसमें पहले सीज़न के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।
चूंकि पहले सीज़न को आए हुए काफी समय हो चुका है ऐसे में संभव है कि कई चीजें आप भूल गए हों। ऐसे में हम आपको पहले सीज़न का रीकैप बता रहे हैं।
एपिसोड 1
अश्वत्थामा
पहले एपिसोड में पुलिसवाला सरताज सिंह (सैफ अली खान) और नवाजुद्दीन सिद्दिकी (गणेश गायतोंडे) इंट्रोड्यूस होते हैं।
सरताज के बॉस डीसीपी पारुलकर के बंगाली बुरा केस का जिक्र होता है।
गायतोंडे, सरताज को कॉल करके कहता है, "25 दिन बचे हैं तुम्हारे पास, बचा लो अपने शहर को।"
गायतोंडे का बचपन दिखाया जाता है जहां वह अपनी मां को मार देता है। वह मुंबई आकर हिन्दू होटल में काम करता है।
अंत में गायतोंडे खुद को गोली मार लेता है।
एपिसोड 2
हलाहल
गायतोंडे केे मरने से पुलिस डिपार्टमेंट में हलचल मच जाती है।
फ्लैशबैक में दिखता है कि गायतोंडे, कैसे गैंगस्टर बनता हैं।
वह सलीम काका के साथ काम करता है जिसे अपना दूसरा पिता मानता है, उसे मार देता है।
फिर गायतोंडे की मुलाकात कांता बाई से होती है जो उसे बोलती है, "जिंदा रहना है तो डेयरिंग कर।"
वर्तमान वाली कहानी में रॉ एजेंट अंजलि माथुर (राधिका आप्टे) की एंट्री होती है। केस से सरताज को हटा दिया जाता है।
एपिसोड 3
आतापि वातापी
तीसरे एपिसोड में गायतोंडे की मुलाकात उसके प्यार कुक्कू (कुबरा सेठ) से होती है।
इसी एपिसोड में गायतोंडे, बिपिन भोंसले से मिलता है जो बाद में महाराष्ट्र का गृहमंत्री बनता है।
वहीं, वर्तमान की कहानी में सरताज को गायतोंडे के लिए काम कर चुके बंटी के बारे में पता चलता है और वो एक टीवी एक्ट्रेस नयनिका की मदद से उसे पकड़ना चाहता है।
अंजलि को पता चलता है कि बंटी किसी पानी के टैंकर्स के घोटाले से जुड़ा है।
एपिसोड 4
ब्रह्महत्या
बंटी, अंजलि को घोटालों की जानकारी देने के लिए तैयार होता है, लेकिन इसके बदले मांग करता है कि उसे देश छोड़ने से नहीं रोका जाएगा।
वहीं, सरताज केस सॉल्व करने में लगा हुआ दिखता है।
फ्लैशबैक में दिखता है कि गायतोंडे पैसे कमाने का एक और जरिया, राजनीति ढूंढ लेता है और बिपिन भोंसले के साथ मिलके पैसे कमाता है।
वहीं, गायतोंडे को पता लगता है कि कुक्कू ट्रांसजेंडर है।
कुक्कू की एक हमले में मौत हो जाती है।
एपिसोड 5
सरमा
जहां एक तरफ दिखाया जाता है कि सरताज, नयनिका, जो बंटी के कब्जे में है, को बचाने के लिए निकलता है।
डीसीपी पारुलकर सरताज को फोर्स देने के लिए तैयार होता है, लेकिन उसे बंगाली बुरा केस में झूट बोलना पड़ेगा।
इस दौरान नयनिका की मौत हो जाती है।
वहीं, कुक्कू की मौत के बाद गायतोंडे और खूंखार हो जाता है और ईसा के कई लोगों को मार देता है।
गायतोंडे, सुभद्रा से शादी कर लेता है।
एपिसोड 6
प्रेतकल्प
पारुलकर को किए वादे के अनुसार सरताज बंगाली बुरा केस में झूठ बोल देता है।
अभिनेत्री जोया मिर्जा (एल्नाज नौरौजी) का ब्याफ्रेंड उसके साथ मारपीट करता है। इसके लिए वह पारुलकर की मदद लेती है।
वहीं, एक रॉबरी केस को साल्व करते हुए कांस्टेबल केतकर की मौत हो जाती है। यह इस सीरीज़ का सबसे दुखदाया दृश्य होता है।
वहीं, फ्लैशबैक में गायतोंडे, ईशा के भतीजे और उसके भाई छोटा बदरिया को मार देता है।
एपिसोड 7
रुद्रा
अंजलि को मॉल्कॉम मोरॉर्ड के बारे में पता चलता है। वहीं, सरताज को पता चलता है कि त्रिवेदी और गायतोंडे NGO के लिए साथ काम करते थे।
मॉल्कॉम, अंजलि को गोली मार देता है।
फ्लैशबैक में त्रिवेदी को दिखाया जाता है, वह गुरुजी का करीबी है। गायतोंडे, त्रिवेदी की बातों में रुचि नहीं दिखता।
वहीं, ईसा के आदमी गायतोंडे के घर पर हमला करते हैं जिसमें सुभद्रा की मौत हो जाती है और बंटी की टांगे चोटिल हो जाती हैं।
एपिसोड 8
ययाति
मॉल्कॉम और सरताज की हाथा-पाई होती है जिसमें मॉल्कॉम, सरताज का अंगूठा काट देता है।
सरताज, मॉल्कॉम और गायतोंडे के कनेक्शन के बारे में पता लगाना चाहता है।
वहीं, फ्लैशबैक में गायतोंडे जेल में होता है। गुरुजी (पंकज त्रिपाठी) एक धार्मिक साइन दिखाते हैं। जिसे सरताज ने गायतोंडे के घर पर देखा था।
सरताज को त्रिवेदी का पता चल जाता है।
मालूम हो गायतोंडे ने कहा था, "सिर्फ त्रिवेदी बचेगा।"
अब देखना होगा कि इस सीज़न में क्या होता है।